ओला ने कर्मियों को दिया लाभ

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:20 AM IST

सॉफ्टबैंक के निवेश वाली मोबिलिटी फर्म ओला ने अपने एम्प्लॉयी स्टॉक ऑप्शंस (ईसॉप्स) पूल को 3,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी अपने आईपीओ से पहले कर्मचारियों को 400 करोड़ रुपये मूल्य के अतिरिक्त शेयर आवंटित करने की भी घोषणा की है। यह आवंटन ओला के उच्च प्रभाव वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित करेगा और इससे उनके लिए दीर्घकालिक संपत्ति सृजित करने में मदद मिलेगी।
ओला के संस्थापक भवीश अग्रवाल ने कहा, ‘ओला में हम भविष्य के लिए उद्योग को सृजित करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य ऐसा कारोबार सृजित करने की है जो वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी एवं व्यापक हो और उसका दमदार प्रभाव हो।’ उन्होंने कहा, ‘कर्मचारियों को 400 करोड़ रुपये के ताजा शेयर आवंटन के साथ हमारा विस्तारित ईसॉप्स कार्यक्रम हमारे प्रमुख प्रतिभाओं को दीर्घावधि संपत्ति सृजन में भाग लेने और नवाचारों के कारण पैदा हुए अवसरों में भाग लेने में समर्थ बनाता है।’ अग्रवाल ने कहा कि इससे उनके स्वामित्व की भावना भी मजबूत होगी और कंपनी के साथ उनका विकास भी सुनिश्चित होगा क्योंकि कंपनी दुनिया भर में स्थायी मोबिलिटी की ओर बढ़ते रुझान को लगातार रफ्तार दे रही है।
ओला ने कहा कि पिछले कुछ महीनों के दौरान राइड हेलिंग कारोबार में जबरदस्त सुधार दिखा है क्योंकि ग्राहक आवाजाही के लिए सुरक्षित साधन तलाश रहे हैं। ओला ने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए उपयुक्त संसाधनों पर काफी निवेश किया है जैसे फ्यूमिगेशन, तापमान जांच आदि। इससे कंपनी ग्राहकों के पसंदीदा मोबिलिटी साधन में अपनी स्थिति सुदृढ़ की है।
भारत में कई कंपनियां वैश्विक महामारी के बावजूद अपने कर्मचारियों के लिए धन सृजित करने के अवसर पेश कर रही हैं। फरवरी में वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली डिजिटल भुगतान फर्म फोनपे ने अपने 2,200 कर्मचारियों के बीच 20 करोड़ डॉलर यानी करीब 1,500 करोड़ रुपये मूल्य के ईसॉप्स का वितरण किया। कंपनी ने यह पहल वॉलमार्ट के नेतृत्व में टाइगर ग्लोबल सहित अपने मौजूदा फ्लिपकार्ट निवेशकों से 5.5 अरब डॉलर मूल्यांकन पर 70 करोड़ डॉलर जुटाने के बाद की।
इसी महीने फ्लिपकार्ट ने अपने कर्मचारियों के लिए संपत्ति सृजन के अवसर की पेशकश की है। इसके तहत कर्मचारियों को 600 करोड़ रुपये की पुनर्खरीद के तहत ईसॉप्स को भुनाने का विकल्प दिया गया है। यह विकल्प ऐसे समय में उपलब्ध कराया गया है जब बेंगलूरु की कंपनी ने 37.6 अरब डॉलर के मूल्यांकन पर वैश्विक निवेशकों से 3.6 अरब डॉलर जुटाए हैं।
इसके अलावा बी2बी कॉमर्स यूनिकॉर्न मोगलिक्स ने 30 लाख डॉलर मूल्य के ईसॉप्स पुनर्खरीद कार्यक्रम को पूरा किया है। इसके तहत कर्मचारियों को 25 फीसदी तक निहित शेयर बेचने की अनुमति  दी गई है।

First Published : July 28, 2021 | 11:56 PM IST