कंपनियां

Ola Electric ने EV कारोबार के विस्तार के लिए 3,200 करोड़ रुपये जुटाए

बयान में कहा गया कि बेंगलुरु स्थित कंपनी का लक्ष्य अपनी दोपहिया विनिर्माण क्षमता को बढ़ाना और इलेक्ट्रिक कार को पेश करना है।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 26, 2023 | 5:15 PM IST

ओला इलेक्ट्रिक ने टेमासेक के नेतृत्व वाले निवेशकों और भारतीय स्टेट बैंक से 3,200 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने गुरुवार को बयान में कहा कि जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल ओला के ईवी कारोबार के विस्तार और भारत के पहले लिथियम-आयन सेल विनिर्माण संयंत्र की स्थापना के लिए किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Delhi Motor Vehicle Policy: दिल्ली की नई नीति से बाइक टैक्सी ऑपरेटर खौफजदा, दोगुनी लागत का डर

यह प्लांट तमिलनाडु के कृष्णागिरि में स्थापित किया जाएगा। बयान में कहा गया कि बेंगलूरु स्थित कंपनी का लक्ष्य अपनी दोपहिया विनिर्माण क्षमता को बढ़ाना और इलेक्ट्रिक कार को पेश करना है।

सरकार ने ओला इलेक्ट्रिक को अपनी महत्वाकांक्षी सेल पीएलआई योजना के लिए चुना है।

First Published : October 26, 2023 | 5:03 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)