सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी 30 अगस्त को वार्षिक आमसभा (एजीएम) में गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 12,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगेगी। एजीएम के नोटिस के अनुसार, निजी नियोजन के जरिये एक या अधिक किस्तों (12 किस्तों से अधिक नहीं) में जुटाई जाने वाली राशि का उपयोग पूंजीगत व्यय, कार्यशील पूंजी और सामान्य वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। कंपनी के निदेशक मंडल ने 29 जुलाई, 2022 को इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।