एनटीपीसी 12,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की लेगी मंजूरी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 4:47 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी 30 अगस्त को वार्षिक आमसभा (एजीएम) में गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) जारी कर 12,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगेगी। एजीएम के नोटिस के अनुसार, निजी नियोजन के जरिये एक या अधिक किस्तों (12 किस्तों से अधिक नहीं) में जुटाई जाने वाली राशि का उपयोग पूंजीगत व्यय, कार्यशील पूंजी और सामान्य वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया जाएगा। कंपनी के निदेशक मंडल ने 29 जुलाई, 2022 को इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
 

First Published : August 8, 2022 | 7:16 PM IST