एनटीपीसी जुटाएगी 5,000 करोड़ रुपये

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 7:02 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने सावधि ऋण के जरिये 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए अनुरोध प्रस्ताव (आरएफपी) जारी किया है। कंपनी इस राशि का इस्तेमाल चालू या नई बिजली उत्पादन क्षमता वृद्धि परियोजनाओं में पूंजीगत खर्च के लिए करेगी।
एनटीपीसी के आरएफपी दस्तावेज के अनुसार, कंपनी का सावधि ऋण के जरिये 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने का इरादा है।
दस्तावेज के अनुसार, इस कर्ज का इस्तेमाल चालू या नई क्षमता वृद्धि परियोजनाओं में पूंजीगत व्यय के लिए किया जाएगा। इसमें परियोजनाओं का अधिग्रहण, नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं, कोयला खनन और वॉशरीज, विभिन्न परियोजनाओं का आधुनिकीकरण, ऋण का भुगतान और सामान्य कंपनी कामकाज शामिल है। बैंकों या वित्तीय संस्थानों द्वारा दिया जाने वाला कर्ज 500 करोड़ रुपए और आगे 500 करोड़ रुपये के गुणकों में होगी।    

First Published : May 13, 2022 | 12:56 AM IST