खुदरा शृंखला ट्रेंट के चेयरमैन नोएल टाटा और सिटीबैंंक इंडिया के पूर्व भारतीय प्रमुख प्रमीत झवेरी टाटा संस के निदेशक मंडल में शामिल होने वालों में अग्रणी नाम हैं। टाटा संस, टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी है।
दोनों अभी टाटा ट्रस्ट्स के निदेशक मंडल में शामिल हैं और टाटा संस के निदेशक मंडल में ट्रस्ट्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। सीएनबीसी टीवी 18 ने यह खबर दी है। टाटा संस ने इस रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से मना कर दिया।
अभी टीवीएस समूह के चेयरमैन और टाटा ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन टाटा संस के बोर्ड में टाटा ट्रस्ट्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। टाटा समूह के संरक्षक रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा को फरवरी 2019 मेंं तीन साल के लिए टाटा ट्रस्ट के बोर्ड में शामिल किया गया था। झवेरी पिछले साल फरवरी में दोराबजी ट्रस्ट्स से जुड़े थे।
टाटा संस की सालाना आम बैठक (एजीएम) सामान्यत: अगस्त में होती है और अगर ये दो नियुक्तियां होती हैं तो उसे बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी लेनी होगी। टाटा ट्रस्ट्स के पास टाटा संस की 66 फीसदी हिस्सेदारी है, वहीं प्रतिस्पर्धी मिस्त्री परिवार के पास कंपनी की 18.5 फीसदी हिस्सेदारी है।
