Nifty IT: आईटी कंपनियों के शेयर मंगलवार यानी 20 फरवरी को लगातार दूसरे सत्र में बिकवाली के दबाव में रहे और निफ्टी आईटी इंडेक्स इंट्राडे में -0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 38,029.70 अंक पर बंद हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी आईटी इंडेक्स के 10 शेयरों में से 8 में गिरावट दर्ज की गई। केवल दो शेयरों टेक महिंद्रा और एलटीआईमाइंडट्री मामूली बढ़त दर्ज करने में सफल रहे।
लार्ज कैप शेयरों में इंफोसिस, एचसीएलटेक, टीसीएस और विप्रो मंगलवार को 0.74 -1.68 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। सबसे ज्यादा नुकसान TCS को हुआ। इसके शेयर 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ 4,035 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए।
अमेरिका में जनवरी के नवीनतम महंगाई आंकड़ों ने घरेलू आईटी शेयरों को पिछले सप्ताह से उदासीन रखा है। अमेरिका में अनुमान से ज्यादा महंगाई में वृद्धि के बाद 14 फरवरी को निफ्टी आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट आई थी।
वैश्विक ब्याज दरों में कटौती में देरी होने से आईटी कंपनियों की आय में सुधार की समयसीमा भी लंबी हो जाएगी। MNCs की आय पहले से ही खासकर, अमेरिका और यूरोप में कम विवेकाधीन खर्च के कारण कई तिमाहियों से कमजोर बनी हुई है।
अमेरिका में महंगाई पिछले महीने मासिक आधार पर 0.3 प्रतिशत और सालाना आधार पर 3.1 प्रतिशत बढ़ी। जबकि इसके 0.2 प्रतिशत मासिक वृद्धि और 2.9 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि के अनुमान थे।
उत्पादक मूल्य सूचकांक भी जनवरी में 0.3 प्रतिशत बढ़ा, जो 0.1 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद से अधिक था। अमेरिका में कीमतों में आश्चर्यजनक उछाल से मार्च की शुरुआत में फेड द्वारा दरों में कटौती की संभावना को झटका लगा है। अब दरों में कटौती जून तक देखने को मिल सकती है।
निफ्टी आईटी इंडेक्स 2024 में लगभग अपरिवर्तित निफ्टी 50 इंडेक्स के मुकाबले 8 फीसदी ऊपर है। पिछले छह महीनों में निफ्टी आईटी इंडेक्स 24 फीसदी चढ़ा है जबकि निफ्टी 50 इस अवधि में 15 फीसदी चढ़ा है।