स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने सोमवार को कहा कि एयरलाइन अपने 2017 के ऑर्डर के तहत बी737 मैक्स विमानों की डिलिवरी फिर से शुरू करने के लिए अमेरिकी विमान निर्माता बोइंग के साथ बातचीत शुरू करेगी। जनवरी 2017 में स्पाइसजेट ने 205 विमान खरीदने के लिए बोइंग के साथ समझौता किया था। इनमें 100 बी737 मैक्स भी शामिल थे। बोइंग ने ऑर्डर के तहत लगभग 13 विमान भेजे। लेकिन बाद में एयरलाइन को वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ा जिससे डिलिवरी बंद कर दी गई।
स्पाइसजेट ने सोमवार को अपनी सालाना आम बैठक की। इसमें सिंह ने निवेशकों को डिलिवरी फिर से शुरू होने की योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने बताया, ‘हमने वर्ष 2017 में बोइंग को 200 विमानों का ऑर्डर दिया था और 13 विमान मिल चुके हैं। हम डिलिवरी फिर से शुरू किए जाने के लिए बोइंग से बात करेंगे।’
सिंह ने कहा कि एयरलाइन के करीब 30 विमान इस समय परिचालन से बाहर हैं और अगले 12 से 15 महीनों में उन्हें भी सेवा में लाया जाएगा। एयरलाइन के पास विमानों की संख्या करीब 60 है। उन्होंने कहा, ‘मौजूदा समय में सुरक्षित फंडिंग का उद्देश्य कंपनी को मजबूत बनाना है। बढ़ोतरी के लिए पैसा लगाया जाएगा। निवेशकों को अंतरिम लाभांश पर धैर्य की आवश्यकता है। हमें उम्मीद है कि भविष्य में शेयरधारकों को ऊंचे शेयर मूल्य का लाभ मिलेगा।’ पिछली कई तिमाहियों से किफायती विमानन कंपनी विमान पट्टेदारों, इंजन पट्टेदारों और ऋणदाताओं को बकाया राशि का भुगतान न करने की वजह से कई कानूनी लड़ाइयों के बीच नकदी संकट से जूझ रही है।
एयरलाइन को पिछले 6 वर्षों से नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। गुरुग्राम मुख्यालय वाली इस एयरलाइन का समेकित शुद्ध लाभ 2024-25 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 20 फीसदी घटकर 158.1 करोड़ रुपये रह गया।