रियल्टी फर्म यूनिटेक की सहयोगी कंपनी नेक्ट्रस लि. समूह की अन्य कंपनी यूनिटेक कॉरपोरेट पार्क (यूसीपी) से निवेश प्रबंधक के बतौर ली जाने वाली फीस घटाने पर सहमत हो गई है। नेक्ट्रस अपनी फीस का कुछ हिस्सा कंपनी के शेयरों में भी निवेश करेगी।
यूसीपी ने बताया कि नए समझौते के तहत नेक्ट्रस उससे 2 फीसदी सालाना की दर से फीस लेगी। प्रदर्शन की शर्त पहले की तरह ही पूर्ववत रहेगी। नेक्ट्रस लिमिटेड एक निवेश प्रबंधक कंपनी है जो यूसीपी को भी सलाह देती है।
नेक्ट्रस का कार्यक्षेत्र भारतीय रियल एस्टेट बाजार है।
