कंपनियां

RCap की नीलामी पर एनसीएलटी का अंतिम फैसला अगले हफ्ते

मामले पर सुनवाई पूरी हो गई है और एनसीएलटी पीठ ने कहा कि वह अगले हफ्ते आदेश जारी करेगा।

Published by
देव चटर्जी
Last Updated- January 24, 2023 | 10:52 AM IST

भारतीय लेनदार आज रिलायंस कैपिटल की परिसंपत्तियां बेचने के लिए नीलामी का दूसरा दौर आयोजित करने में नाकाम रहे क्योंकि एनसीएलटी के मुंबई पीठ ने मौखिक आदेश दिया है कि अंतिम फैसला जारी होने  तक यथास्थिति बरकरार रखने का उसका आदेश बरकरार रहेगा।

मामले पर सुनवाई पूरी हो गई है और एनसीएलटी पीठ ने कहा कि वह अगले हफ्ते आदेश जारी करेगा।

पहले दौर में सबसे ऊंची बोली लगाने वाली टॉरंट ने लेनदारों की तरफ से रिलायंस कैपिटल की परिसंपत्तियों की बेहतर कीमत पाने के लिए दूसरे दौर की नीलामी आयोजित करने के  खिलाफ एनसीएलटी का दरवाजा खटखटाया था। लेनदारों ने तर्क दिया कि टॉरंट व हिंदुजा दोनों की पेशकश अधिकतम से कम है, ऐसे में उन्हें टॉरंट की 8,640 करोड़ रुपये से बेहतर 

मूल्यांकन पाने के लिए नीलामी का दूसरा दौर आयोजित करना होगा। हिंदुजा समूह ने 9,000 करोड़ रुपये की पेशकश पहले दौर की नीलामी के बाद की, जिसके बाद टॉरंट ने कानूनी संघर्ष शुरू किया।

एक कानूनी सूत्र ने कहा, इसका प्रभावी तौर पर मतलब यह है कि लेनदारों की तरफ से प्रस्तावित दोबारा बोली पर स्थगन एनसीएलटी की तरफ से अंतिम आदेश जारी होने तक रहेगा।

रिलायंस कैपिटल को आरबीआई ने कर्ज समाधान के लिए भेजा था जब कंपनी ने 24,000 करोड़ रुपये कर्ज भुगतान पर चूक की थी।

First Published : January 24, 2023 | 10:52 AM IST