facebookmetapixel
AI आधारित कमाई और विदेशी निवेश पर जोर, ASK ने बाजार आउटलुक में दी दिशाSEBI ने छोटे मूल्य में जीरो-कूपन बॉन्ड जारी करने की दी अनुमति, ₹1000 से कम में खरीद सकते हैं निवेशकसोने-चांदी की तेजी से पैसिव फंडों की हिस्सेदारी बढ़ी, AUM 17.4% पर पहुंचाSEBI की नई फीस नीति से एएमसी शेयरों में जबरदस्त तेजी, HDFC AMC का शेयर 7% तक चढ़ाक्या सच में AI से जाएंगी नौकरियां? सरकार का दावा: जितनी नौकरी जाएगी, उससे ज्यादा आएगीइच्छामृत्यु याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: 13 जनवरी को अभिभावकों से बातचीत करेगा न्यायालयमनरेगा की विदाई, ‘वीबी जी राम जी’ की एंट्री: लोकसभा में नया ग्रामीण रोजगार कानून पासप्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली में बिना PSU ईंधन पर रोक, पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें और सख्त जांच शुरूभारत-ओमान के बीच समुद्री सहयोग मजबूत, सुरक्षा और व्यापार को लेकर साझा विजन पर सहमतिभारत-ओमान CEPA पर हस्ताक्षर: खाड़ी में भारत की रणनीतिक पकड़ और व्यापार को नई रफ्तार

गेटवे डिस्ट्रिपार्क्‍स की विलय योजना को एनसीएलटी की मंजूरी

Last Updated- December 11, 2022 | 11:05 PM IST

लॉजिस्टिक्स की सुविधा देने वाली गेटवे डिस्ट्रिपाक्र्स लिमिटेड ने आज कहा कि एनसीएलटी के मुंबई पीठ ने दो सहायकों गेटवे ईस्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और गेटवे रेल फ्रेट लिमिटेड के साथ एकीकरण की योजना से संबंधित याचिका पर अपनी मंजूरी दे दी।
कंपनी की याचिका एनसीएलटी के सामने 2 दिसंबर, 2021 को अंतिम सुनवाई के तौर पर सूचीबद्ध थी। गेटवे डिस्ट्रिपाक्र्स अब एनसीएलटी के आदेश की प्रमाणित प्रति का इंतजार कर रही है और यह मिलने के बाद स्टॉक एक्सचेंजों को इसकी सूचना देगी। कंपनी ने बीएसई को भेजी सूचना में ये बातें कही है।
गेटवे डिस्ट्रिपाक्र्स का शेयर बीएसई पर आज एक दिन पहले के बंद भाव के मुकाबले 270 रुपये प्रति शेयर पर स्थिर बंद हुआ।
गेटवे ईस्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गेटवे डिस्ट्रिपाक्र्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक है और गेटवे रेल फ्रेट लिमिटेड में उसकी हिस्सेदारी 99.93 फीसदी है।
समूह के पुनर्गठन से दोनोंं सहायक कंपनियों का प्रबंधन बेहतर तरीके से होने की उम्मीद है और इंडिया रेटिंग्स इस घटनाक्रम को दोनों कंपनियों के लिए क्रेडिट न्यूट्रल मान रही है। एजेंसी ने हालिया रिपोर्ट मेंं ये बातें कही है।
सितंबर 2020 में गेटवे डिस्ट्रिपाक्र्स ने रिवर्स मर्जर की मिश्रित योजना का ऐलान किया था ताकि परिचालन के मामले में बेहतरी हो और लागत व नकदी प्रवाह के लिहाज से भी मामला सुविधाजनक बने।
गेटवे रेल फ्रेट लिमिटेड के जरिये गेटवे डिस्ट्रिपाक्र्स लगातार राजस्व व वॉल्यूम के लिहाज से देश में निजी क्षेत्र की अग्रणी रेल ऑपरेटर व उद्योग की सहभागी बनी हुई है और उसका स्थान कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के बाद है। इंडिया रेटिंग्स ने ये बातें कही है।
गेटवे डिस्ट्रिपाक्र्स का कंटेनर फ्रेट स्टेशन जेएनपीटी, कृष्णापत्तनम, विशाखापत्तनम और कोच्चि बंदरगाह में है। साथ ही गेटवे रेल फ्रेट लिमिटेड का इनलैंड कंटेनर डीपो का जुड़ाव रेल सेवाओं के जरिये मुंद्रा, पीपावाव और जेएनपीटी बंदरगाह से है।

First Published - December 3, 2021 | 11:51 PM IST

संबंधित पोस्ट