कंपनियां

Srei Insolvency: NARCL ने श्रेई ग्रप की दो कंपनियों के लिए 5,555 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाई

NARCL ने SREI के लिए 5,555 करोड़ रुपये और कैपिटल मार्किट कंपनी Authum ने 5,526 करोड़ रुपये की बोली लगाई।

Published by
अभिजित लेले
Last Updated- January 04, 2023 | 3:21 PM IST

नेशनल एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड (NARCL) ने श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस और श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस इन दो फाइनेंशियल कंपनियों के लिए नीलामी में सबसे ऊंची बोली लगाई है।

इन कंपनियों के लिए मंगलवार को शुरू हुई नीलामी में 5,555 करोड़ रुपये के नेट प्रेजेंट वैल्यू (NPV) के साथ NARCLकी बोली सबसे बड़ी थी। नीलामी के अंतिम चरण में केवल दो कंपनियां बची थी। इसमें से NARCL ने 5,555 करोड़ रुपये और कैपिटल मार्किट कंपनी Authum ने 5,526 करोड़ रुपये की बोली लगाई।

बैंकिंग सूत्रों ने बताया कि NARCL की बोली में 3,000 करोड़ रुपये की अग्रिम नकदी (upfront cash) और 6,000 करोड़ रुपये के वैकल्पिक रूप से परिवर्तनीय बांड जारी करना शामिल है।

इलेक्ट्रॉनिक प्लेटफॉर्म पर हुई नीलामी में Varde Partners and Arena consortium, NARCL और Authum Investment and Infrastructure मैदान में थे। उन्होंने बताया कि नीलामी में पांच दौर शामिल थे, इसलिए लेनदारों की समिति (CoC) की बैठक आधी रात के बाद करीब एक बजे तक चली।

आवेदकों (applicants) की तरफ से पेश समाधान योजनाओं में अग्रिम नकद भुगतान और डिबेंचर जैसे माध्यमों से स्थगित भुगतान शामिल हैं। बकाया चुकाने की समय सीमा तीन से सात साल के बीच है।

सूत्रों के अनुसार, अब कर्जदाता अंतिम समाधान योजना और उसमें शर्तों पर गौर करेंगे। COC की अगली बैठक 7 जनवरी, 2023 को होने की संभावना है। NARCL ने स्पष्ट कर दिया है कि वह सरकार समर्थित गारंटी की पेशकश नहीं कर पाएगा।

बता दें, RBI ने अक्टूबर 2021 को संचालन संबंधी चिंताओं और भुगतान में चूक के कारण दिवालिया कार्यवाही के लिए Srei Infrastructure Finance और Srei Equipment Finance के बोर्डों को भंग कर दिया।

केंद्रीय बैंक ने उपरोक्त कंपनियों के प्रशासक के रूप में बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व मुख्य महाप्रबंधक रजनीश शर्मा को भी नियुक्त किया था।

First Published : January 4, 2023 | 3:11 PM IST