लेक्सस ब्रांड की कारों के लिए हेडलैंप बनाने वाली कंपनी कोइतो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी विश्व की सबसे कम कीमत की कार ‘नैनो’ के लिए विशेष तौर पर लाइट डिजाइन कर रही है।
कोइतो भारत की टाटा मोटर्स लिमिटेड और निसान मोटर कंपनी से ज्यादा से ज्यादा कारोबार हासिल करने की कोशिश कर रही है। कोइतो के अध्यक्ष मासाहिरो ओताके ने कहा कि हेडलैंप बनाने वाली विश्व की सबसे बड़ी कंपनी एक साधारण लाइट बनाने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे रही है जिसमें अपेक्षाकृत मंहगे मॉडल से आधे कलपुर्जे होंगे।
कोइतो समेत कलपुर्जें बनाने वाली अन्य कंपनियां अपने उत्पादों की इंजीनियरिंग में फेरबदल कर रही हैं जिसकी कीमत भारतीय बाजार की फिलहाल सबसे सस्ती कार सुजुकी मोटर कॉर्प के मारुति 800 से आधी होगी।
यूबीएस सिक्योरिटीज जापान लिमिटेड के एक वरिष्ठ विश्लेषक कुनिहिरो मात्सुमोतो ने कहा, ‘कोइतो के पास इस कम लागत वाले बाजार में प्रवेश करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है क्योंकि सभी कार निर्माता इस बाजार में उतर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मौजूदा प्रौद्योगिकी और अपेक्षाकृत सस्ते श्रम का इस्तेमाल करने के कारण कोइतो की लागत नहीं बढ़ेगी।’
ओताके ने कहा कि कंपनी ने सितंबर में हरियाणा में दूसरा भारतीय संयंत्र खोला ताकि यह संयंत्र मारुति सुजुकी इंडिया समेत अन्य ऑटो कंपनियों के कारखानों के करीब रहे। कंपनी फिलहाल टाटा के ट्रकों के लिए लाइट की आपूर्ति करती है।