मिंत्रा की इस बार की सेल ‘बिग फैशन फेस्टिवल’ (बीएफएफ) में लगभग 12 लाख नए लोगों ने ऑर्डर किया। वाॅलमार्ट के स्वामित्व वाली खुदरा कंपनी मिंत्रा ने बताया कि पहली बार फेस्टिव सेल खत्म होने से पहले ही कंपनी ने 60 फीसदी ऑर्डरों की डिलिवरी 240 मिनट के अंदर ही कर दी और हर पांच ऑर्डर में से एक ऑर्डर की डिलिवरी 48 घंटे के भीतर की गई है।
इस सेल कार्यक्रम के दौरान ग्राहकों ने फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल से संबंधित सामानों की खरीदारी की। खरीदारी करने वाले 45 फीसदी से ज्यादा ग्राहक छोटे-मंझोले शहरों के रहने वाले थे।
मिंत्रा के मुख्य बिजनेस अधिकारी शारोन पेस ने कहा कि बीएफएफ बिक्री कार्यक्रम के दौरान कुल 60 लाख से ज्यादा लोगों ने फैशन, ब्यूटी और लाइफस्टाइल से संबंधित सामानों की खरीदारी की। उन्होंने कहा कि कंपनी की पहुंच व्यापक और इसके 21,000 किराना पार्टनरों के कारण 60 फीसदी से ज्यादा ऑर्डरों को फेस्टिव कार्यक्रम के पूरा होने से पहले ही लोगों तक पहुंचाया जा सका।
बीएफएफ के तीसरे संस्करण में 6000 ब्रांड के साथ 15 लाख से ज्यादा तरह के सामान उपलब्ध थे, जो पिछले साल की तुलना में डेढ़ गुना अधिक थे।
सबसे ज्यादा बिकने वाले सामानों की श्रेणी में महिलाओं के भारतीय और विदेशी कपड़े, पुरुषों के कैजुअल और वर्कवियर, ब्यूटी ऐंड पर्सनल केयर, और घड़ियाँ और वियरेबल्स शामिल थे। ब्यूटी और पर्सनल केयर श्रेणी ने अपने पोर्टफोलियो को साल-दर-साल 2 गुना बढ़ाया है। पिछले संस्करण की तुलना में 40 फीसदी अधिक ग्राहक देखे गए। घड़ियां और वियरेबल श्रेणी की मांग में 90 फीसदी से अधिक की वृद्धि देखी गई।