वैश्विक फंडों की राह पर म्युचुअल फंड

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 2:31 AM IST

ब्रोकरेज कंपनियां वैश्विक विविधता थीम पर ध्यान केंद्रित करने वाली अकेली नहीं हैं। म्युचुअल फंड भी इस पर पर चलने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ऐक्सिस म्युचुअल फंड ने गुरुवार को अपने पहले वैश्विक फीडर फंड ऐक्सिस ग्लोबल अल्फा इक्विटी फंड ऑफ फंड की घोषणा की। यह ऐसी ओपन एंडेड स्कीम है जो श्रोडर्स इंटरनैशनल सलेक्शन फंड ग्लोबल इक्विटी अल्फा में निवेश करेगी। यह वैश्विक इक्विटी से जुड़े ऐक्सिस ग्रोथ अपॉच्र्युनिटीज फंड और ऐक्सिस ईएसजी इक्विटी फंड के बाद ऐक्सिस एमएफ से तीसरी योजना है है।
लंदन स्थित श्रोडर्स ग्लोबल इक्विटीज टीम द्वारा प्रबंधित एसआईएसएफजीईए उन गुणवत्ता वाली कंपनियों के चयन के लिए बॉटम-अप दृष्टिकोण का इस्तेमाल करती है जो प्रतिस्पर्धी बढ़त मुहैया कराती हैं, लेकिन मौजूदा समय में उनकी कीमतें उपयुक्त नहीं हैं। मॉर्निंगस्टार के अनुसार, इस योजना ने इस साल अब तक 13.5 प्रतिशत और तीन साल में सालाना आधार पर 10.7 प्रतिशत का प्रतिफल दिया है। फंड हाउस का मानना है कि यह समय भारतीय निवेशकों के लिए घरेलू धारणा के प्रभाव को कम करने और अपने इक्विटी आवंटन के रिस्क-रिटर्न प्रोफाइल में सुधार लाने के लिए वैश्विक आवंटन पर विचार शुरू करने के लिए उपयुक्त है। वैल्यू रिसर्च के अनुसार, करीब 5,000 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों के साथ बाजार में मौजूदा समय में 38 अंतरराष्ट्रीय फंड हैं।

First Published : September 7, 2020 | 11:51 PM IST