ऑप्टिकल डिस्क निर्माता कंपनी मोजर बेयर लिमिटेड ने अपने मनोरंजन कारोबार को अलग करने का फैसला किया है।
दिल्ली की यह कंपनी अपने मनोरंजन कारोबार मोजर बेयर एंटरटेनमेंट लिमिटेड को एक अलग कंपनी में तब्दील करेगी। मोजर बेयर के मुख्य वित्त अधिकारी (समूह) योगेश माथुर ने कहा, ‘हम मनोरंजन व्यवसाय को मोजर बेयर की पूर्ण स्वामित्व वाली सहयोगी कंपनी के रूप में बनाने जा रहे हैं। हम यह कदम उस वक्त उठा रहे हैं जब मनोरंजन व्यवसाय तेजी से विकास कर रहा है।’
कंपनी ने 250 करोड़ रुपये तक की एकमुश्त राशि के लिए अपने मनोरंजन व्यवसाय को अलग करने की अनुमति दे दी है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2008 की चौथी तिमाही में तकरीबन 42 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया।