facebookmetapixel
RSS ‘स्वयंसेवक’ से उपराष्ट्रपति तक… सीपी राधाकृष्णन का बेमिसाल रहा है सफरभारत के नए उप राष्ट्रपति चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के भारी अंतर से हरायासेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारी

बेशुमार दौलत से भर गई मोदी की झोली

Last Updated- December 09, 2022 | 9:37 PM IST

वाइब्रैंट गुजरात अंतरराष्ट्रीय उद्यमी सम्मेलन के पहले दिन राज्य में अक्षय ऊर्जा की परियोजनाओं में निवेश के कुल 67 सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए जिनमें एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का प्रस्ताव है।


आधिकारिक जानकारी के अनुसार इसमें ज्यादातर प्रस्ताव सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाओं से संबंधित हैं। ऊर्जा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इन परियोजनाओं से 9,000 मेगावॉट से अधिक बिजली उत्पादन हो सकता है।

सुजलॉन एनर्जी ने गुजरात सरकार के साथ कच्छ जिले में 1500 मेगावॉट का पवन ऊर्जा फार्म स्थापित करने का करार किया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक तुलसी तांती ने कहा कि उनके समूह ने प्रदेश में 9,000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव किया है।

एचसीसी बसाएगी 40 हजार करोड़ का शहर:

हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (एचसीसी) की धोलेरा में टाउनशिप योजना विकसित करने की योजना है, जिसमें वह 40,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी।

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि उसने धोलेरा में वॉटर फ्रंट सिटी विकसित करने के लिए गुजरात सरकार के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इस परियोजना के 10 साल में पूरा होने की संभावना है।

30 अरब रु. लगाएगी गुजरात एनआरई

कोकिंग कोल बनाने वाली कंपनी गुजरात एनआरई अगले पांच वर्षों के भीतर गुजरात में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इनवेस्टर समिट के दौरान कंपनी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अरुण कुमार जगतरामका ने कहा कि कंपनी की अगले पांच सालों के दौरान 3,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है।

इस योजना के तहत 400 करोड़ रुपये की लागत से 10 लाख टन क्षमता का एक कोकिंग कोल संयंत्र और 100 करोड़ रुपये की लागत से 20 लाख टन क्षमता का प्रारंभिक संयंत्र और इन उपक्रमों में व्यर्थ होने वाले ताप का प्रयोग कर 60 मेगावॉट का बिजली संयंत्र लगाना शामिल है।

इसके साथ ही कंपनी वहां 1,200 करोड़ रुपये के निवेश से 200 मेगावॉट क्षमता की पवन विद्युत परियोजना लगाएगी।

हिमालय इंटरनेशनल भी लगाएगी इकाई

फूड प्रोसेसिंग फर्म हिमालय इंटरनेशनल गुजरात में एक एग्रो-फूड प्रोसेसिंग इकाई लगाने पर 140 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी ने मेहसाणा जिले में एक एग्रो फूड प्रोसेसिंग निर्यातोन्मुखी इकाई लगाने के लिए राज्य सरकार के साथ एक समझौता किया है।

इससे करीब 2,000 लोगों के लिए रोजगार का सृजन होगा।सूक्ष्म खनिजों का काम करने वाली कंपनी 20 माइक्रोंस कंपनी ने भी आने वाले चार सालों के दौरान गुजरात में 100 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है।

First Published - January 13, 2009 | 10:28 PM IST

संबंधित पोस्ट