कंपनियां

M&M’s Q1 Results: Scorpio बनाने वाली कंपनी का 23% बढ़ा नेट प्रॉफिट, सबसे ज्यादा बिके SUV और ट्रैक्टर

M&M Q1 Results 2025: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करते समय बताया कि उसके रेवेन्यू (M&M Q1 Revenue 2025) 11% बढ़कर 27,133 करोड़ रुपये हो गया।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- July 31, 2024 | 8:34 PM IST

Mahindra & Mahindra Q1 Results 2025: भारत में स्कॉर्पियो, XUV 700 और थार (Thar) जैसी गाड़ियां बनाने वाली कंपनी ने वित्त वर्ष 24-25 की पहली तिमाही के परिणाम (M&M Q1 Results 2025) घोषित कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसका स्टेंडअलोन नेट प्रॉफिट 23 फीसदी बढ़कर 2,613 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले साल की समान तिमाही (Q1FY24) में कंपनी का नेट मुनाफा 2,120 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, तिमाही आधार पर (QoQ) कंपनी के नेट मुनाफे में 5 फीसदी की कमी आई है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करते समय बताया कि उसका रेवेन्यू (M&M Q1 Revenue 2025) 11% बढ़कर 27,133 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 24,403 करोड़ रुपये था।

बढ़ी महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहनों की बिक्री

कंपनी ने बताया कि उसके नेट मुनाफा को मजबूती इसलिए मिली, क्योंकि स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUVs) और ट्रैक्टर की बिक्री में शानदार उछाल देखने को मिला। इंडस्ट्री की तरफ से दिए गए डेटा के मुताबिक, महिंद्रा एंड महिंद्रा की कारों की बिक्री (M&M’s car sales) सबसे ज्यादा हुई। इनमें भी करीब-करीब पूरा हिस्सा SUV कारों का था। M&M की कार सेल जून तिमाही में 24 फीसदी बढ़ी है। कंपनी ने कहा कि जून तिमाही में ट्रैक्टरों की बिक्री फिर से ट्रैक पर आ गई और यह 5.6% बढ़ गई।

कुल मिलाकर कंपनी ने जितनी गाड़ियां बेची यानी महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओवरआल ऑटो सेल्स 13.1% बढ़कर 1,89,47 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। बता दें कि इसमें कमर्शियल और पर्सनल, दोनों तरह के वाहनों की बिक्री का डेटा है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के कुल रेवेन्यू का दो-तिहाई हिस्सा ऑटो बिक्री से आया है।

महिंद्रा के वाहनों की बाजार हिस्सेदारी (कुल बाजार में कुल जितने वाहन बिके उनमें महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहन) की बात की जाए तो कंपनी ने बताया कि उसकी SUV कारों का मार्केट शेयर 1.3% बढ़कर 21.6% हो गया है। वहीं जून तिमाही में बाजार में जितने भी ट्रैक्टर्स बिके, उनकी हिस्सेदारी 1.8% बढ़कर 44.7% हो हुई। इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों का मार्केट शेयर बढ़कर 43.4% हो गया।m

M&M की फाइनेंशियल परफॉमेंस पर क्या आया कंपनी का बयान

एमएंडएम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ (MD&CEO) डॉ. अनीश शाह ने कहा, ‘हमने अपने सभी बिजनेस में मजबूत ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस के साथ F25 वित्तीय वर्ष की शुरुआत की है। लीडरशिप पोजीशन का लाभ उठाते हुए, ऑटो और फार्म ने बाजार हिस्सेदारी और प्रॉफिट मार्जिन का विस्तार जारी रखा। MMFSL में परिवर्तन के परिणाम सामने आ रहे हैं क्योंकि एसेट क्वालिटी में सुधार हो रहा है और TechM में परिवर्तन मुख्य फोकस के रूप में मार्जिन के साथ शुरू हुआ है। एग्जिक्यूशन की दिशा में इस गति और अथक प्रयास के साथ, हम F25 में ‘स्केल डिलीवर’ करना जारी रखेंगे।

एम एंड एम लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (Executive director) और CEO (ऑटो और फार्म सेक्टर) राजेश जेजुरिकर ने कहा, ‘Q1 F25 में, हमने ऑटो और फार्म दोनों बिजनेस में बाजार हिस्सेदारी हासिल की। हमने अब तक का सबसे अधिक तिमाही ट्रैक्टर वॉल्यूम हासिल किया और अपने कोर ट्रैक्टर्स PBIT मार्जिन में भी सालाना आधार पर (YoY) 110 bps (1.1%) का सुधार किया। हमने 21.6% राजस्व बाजार हिस्सेदारी के साथ SUV में बाजार नेतृत्व बरकरार रखा और LCV <3.5T में, हमने 50.9% वॉल्यूम बाजार हिस्सेदारी को पार कर लिया। ऑटो स्टैंडअलोन PBIT में 180 बीपीएस के मार्जिन सुधार के साथ 39% की वृद्धि हुई।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट

Q1FY25 परिणाम के बाद आज महिंद्रा एंड महिंद्रा की शेयर प्राइस में गिरावट देखने को मिली। 3:17 बजे कंपनी के शेयर bse पर 0.39% की गिरावट के साथ 2910 पर ट्रेड करते देखे गए। इंट्रा डे ट्रेड में कंपनी के शेयर 2979 के हाई लेवल तक गए थे।

First Published : July 31, 2024 | 3:29 PM IST