कंपनियां

Minda Corp ने 400 करोड़ रुपये में Pricol में 15.7 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी, Pricol के प्रमोटर इस सौदे से अनजान

Published by
शाइन जेकब
Last Updated- February 17, 2023 | 9:38 PM IST

वाहनों के कलपुर्जा क्षेत्र में एक बड़े घटनाक्रम के तहत Minda Corporation ने आज Pricol में करीब 400 करोड़ रुपये में 15.7 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की। हालांकि यह घटनाक्रम किसी नाटक से कम नहीं रहा क्योंकि Pricol ने कहा कि कंपनी को इस सौदे के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

हालांकि शेयर बाजार को दी गई सूचना के अनुसार Minda ने इस बात की पु​ष्टि की है कि उसने 209 रुपये प्रति शेयर की दर पर 400 करोड़ रुपये में कोयंबत्तूर की Pricol के 1.91 करोड़ शेयर खरीदे हैं। उसने कहा कि यह खुले बाजार का लेनदेन था और कोई पूर्व स्वीकृति प्राप्त नहीं की गई थी।

इस कदम से Minda को डैशबोर्ड इंस्ट्रूमेंट की श्रेणी में अपनी पैठ मजबूत करने में मदद मिलेगी। Minda Corporation ने कहा कि यह केवल वित्तीय निवेश ही है और सामान्य शेयरधारक के अधिकारों के अलावा उन्हें प्रिकोल में कोई विशेष अधिकार नहीं मिलेगा।

इससे पहले, कंपनी में 36.53 फीसदी की हिस्सेदारी रखने वाले Pricol के प्रमोटर समूह ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया था कि वह इस सौदे से अनजान है और सेकेंडरी बिक्री या निवेश बढ़ाने की किसी भी योजना को खारिज कर दिया। समूह ने बाद में मीडिया को सूचित किया कि वह मिंडा द्वारा किसी किसी प्रतिकूल अधिग्रहण की अनुमति नहीं देगा।

Pricol ने शेयर बाजार की दी गई सूचना में कहा ‘इस संबंध में हमारी कंपनी के पास कोई जानकारी नहीं है। Minda Corporation हमारे प्रमुख कारोबारी खंडों में से एक में प्रतिस्पर्धी है।’

First Published : February 17, 2023 | 9:38 PM IST