इंटरनेट-कॉमर्स फर्म मीशो ने कहा कि कंपनी ने 23 से 27 सितंबर तक चली अपनी मीशो मेगा ब्लॉकबस्टर सेल के दौरान अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी को इस पांच दिन की मेगा सेल में रिकॉर्ड 3.34 करोड़ ऑर्डर मिला है, न्यूनतम दाम में विभिन्न सामानों की यह बिक्री पिछले साल की तुलना में 68 फीसदी अधिक है।
सॉफ्टबैंक समर्थित मीशो ने कहा कि लगभग 60 फीसदी ऑर्डर छोटे शहरों से आए हैं। बिक्री के दौरान लेन-देन करने वाले उपयोगकर्ता 60 फीसदी तक बढ़ गए हैं, जिसमें वे लोग भी शामिल हैं जो ई-कॉमर्स के लिए नए हैं और पहली बार ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं। ये ग्राहक हिमाचल के ऊना और आंध्र प्रदेश के चिमाकुर्ती से लेकर पश्चिम बंगाल के कलिम्पोंग और गुजरात के भरूच और लेह तक से थे।
साक्षात्कार के दौरान मीशो के सीएक्सओ (बिजनेस) उत्कृष्ठ कुमार ने कहा, ‘कंपनी की बिक्री में आई यह उछाल अभी तक की सबसे अधिक और सफल बिक्री रही है। यह परिणाम हमें अपने इंटरनेट कॉमर्स के मिशन को और अधिक मजबूत बनाता है। मीशो इंडस्ट्री का पहली शून्य प्रतिशत विक्रेता कमीशन पहल ने बड़े पैमाने पर लघु-मध्यम उद्योगों को डिजिटलीकृत करने में मदद की है। इसके कारण इन उद्योगों को बिक्री अवधि के दौरान कमीशन में 104 करोड़ रुपये बचाने में मदद मिली है। अगर वे किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर बेच रहे होते तो उन्हें यह खर्च करना पड़ता।’
देश भर से ऑर्डर आने के साथ, मीशोपर छोटे व्यवसायों ने त्योहारी बिक्री कार्यक्रम के दौरान भारी बढ़ोतरी देखी। कुल मिलाकर, मीशो की मेगा ब्लॉकबस्टर सेल में विक्रेता की भागीदारी पिछले साल की तुलना में 4 गुना बढ़ी, जिसमें 75 फीसदी छोटे एवं मझोले बाजारों और अन्य बाजारों से आया। मीशो ने कहा कि लगभग 20,000 विक्रेता लखपति बने और 24 विक्रेता बिक्री कार्यक्रम के दौरान करोड़पति बने हैं।