कंपनियां

Meesho ने तीसरे राउंड में 251 कर्मचारियों को निकाला, ‘ओवर हायरिंग’ का दिया हवाला

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- May 05, 2023 | 11:01 AM IST

बेंगलुरु स्थित ई-कॉमर्स यूनिकॉर्न Meesho ने एक साल में तीसरी बार अपने कर्मचारियों को कंपनी से निकाला है। छंटनी के इस ताजा राउंड में कंपनी ने 251 कर्मचारियों को निकाल दिया, जो कंपनी के कुल वर्कफोर्स का 15 फीसदी है।

इकनोमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फर्म ने एक बयान में कहा, “हमने 251 Meeshoites (मीशो के कर्मचारी) को निकालने का एक कठिन निर्णय लिया है। यह संख्या कुल वर्कफोर्स का 15 प्रतिशत है। हम लगातार प्रॉफिट हासिल करने के लिए एक कम संगठनात्मक संरचना के साथ काम करना चाहते हैं।

कंपनी पहले से ही 450 कर्मचारियों को निकाल चुकी है….

इससे पहले, मीशो ने पिछले साल अप्रैल में 150 कर्मचारियों को निकाल दिया था, जब उसने अपनी किराने की शाखा को फार्मिसो से सुपरस्टोर में बदल दिया था। फिर अगस्त में कंपनी ने अन्य 300 लोगों को निकाल दिया और तब अपने अपने किराना बिजनेस को बंद करने की घोषणा की थी।

ओवर हायरिंग के निर्णय में ‘गलतियों’ का दिया हवाला

अपने कर्मचारियों के लिए एक नोट में मीशो के को-फाउंडर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) विदित आत्रे ने लिखा कि कंपनी ने ‘ओवर हायरिंग’ के निर्णय में कुछ ‘गलतियां’ की थी।

उन्होंने कहा, “साथ ही हम अपनी ऑर्गनाइजेशनल स्ट्रक्चर को पूरी तरह से अधिक प्रभावी और अच्छे तरीके से चला सकते थे।”

आत्रे ने कहा हमें विश्वास है कि मीशो का कारोबार मजबूत रहेगा। अब हमें अपने व्यवसाय के लिए नए अनुमानों के साथ अपने लोगों की लागतों को संरेखित करने की कठिन सच्चाई का सामना करना पड़ रहा है।

First Published : May 5, 2023 | 11:01 AM IST