कंपनियां

मेडिकल टेक फर्म मेडट्रोनिक हैदराबाद आरएंडडी सेंटर में 3,000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

Published by
सोहिनी दास
Last Updated- May 18, 2023 | 4:55 PM IST

मेडिकल कंपनी मेडट्रोनिक हैदराबाद में अनुसंधान और विकास केंद्र में 3,000 करोड़ रुपये (350 मिलियन डॉलर) का निवेश करेगी जो अमेरिका के बाहर उनकी इस तरह की सबसे बड़ी फैसिलिटी है। अपने वैश्विक आरएंडडी-आधारित इनोवेशन और विकास रणनीति के हिस्से के रूप में, कंपनी 2020 में मेडट्रॉनिक इंजीनियरिंग एंड इनोवेशन सेंटर (MEIC) के लिए घोषित शुरुआती $160 मिलियन के निवेश को बढ़ाएगी। MEIC में 800 से ज्यादा लोग कार्यरत हैं और यह संख्या अगले पांच साल में 1,500 से अधिक हो जाएगी।

कार्यकारी उपाध्यक्ष माइक मारिनारो और अन्य मेडट्रोनिक के लीडरों ने तेलंगाना के आईटी मंत्री के टी रामा राव से मुलाकात की, जो आजकल अमेरिका का दौरा कर रहे हैं। राव ने कहा, “तेलंगाना लाइफ साइंस के क्षेत्र में सबसे आगे रहा है और भारत में मेडिकल डिवाइस को उच्च क्षमता और हाई ग्रोथ सेक्टर के रूप में मान्यता देने वाले पहले राज्यों में से एक था। MEIC का विस्तार शहर के मजबूत ईकोसिस्टम और वैश्विक मेड-टेक क्षेत्र में हैदराबाद की बढ़ती साख की एक मिसाल है। ”

निवेश रोबोटिक्स, इमेजिंग और नेविगेशन, सर्जिकल तकनीकों और इम्प्लांटेबल तकनीकों को सपोर्ट करेगा। यह भारत में इंजीनियरिंग, मोबाइल ऐप, एप्लिकेशन और डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर, क्लाउड/वेब ऐप, डेटा इंजीनियरिंग, एम्बेडेड सॉफ्टवेयर, उत्पाद सुरक्षा और साइबर-उत्पाद सुरक्षा से जुड़ी प्रतिभाओं का लाभ उठाएगा।

Also read: GAIL Q4 Results: 77.5 फीसदी गिरा नेट प्रॉफिट, विदेशी निवेशकों में हुई बिकवाली

मरीनाओ ने कहा: “भारत टेक्नॉलजी इनोवेशन के लिए एक ग्लोबल हब के रूप में जाना जाता है, और हम हेल्थकेयर इनोवेशन के लिए बढ़ते बाजार के रूप में भारत की क्षमता में विश्वास करते हैं। हैदराबाद मेडट्रोनिक के लिए एक रणनीतिक स्थान साबित हुआ है, और हमें देश में इस बड़े निवेश पर तेलंगाना सरकार के साथ सहयोग करने पर गर्व है। हम भारत के हेल्थकेयर इकोसिस्टम में निवेश करने और रोगियों के परिणामों को बेहतर बनाने वाले इनोवेटिव सॉल्युशन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

First Published : May 18, 2023 | 4:55 PM IST