कंपनियां

Medi Assist 400 करोड़ रुपये से अधिक सौदे में Paramount Health का अधिग्रहण करेगी

इस अधिग्रहण सौदे का उद्यम मूल्य 311.8 करोड़ रुपये आंका गया है। इस अधिग्रहण सौदे के तहत करीब 110 करोड़ रुपये की नकद राशि दी जाएगी।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 27, 2024 | 6:40 AM IST

बीमा कंपनियों को तीसरे पक्ष की प्रशासनिक सेवाएं (टीपीए) देने वाली कंपनी मेडिअसिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज ने सोमवार को कहा कि वह 400 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के सौदे में पैरामाउंट हेल्थ सर्विसेज एंड इंश्योरेंस टीपीए का पूर्ण अधिग्रहण करेगी।

मेडिअसिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज के पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी मेडिअसिस्ट इंश्योरेंस टीपीए ने मुंबई स्थित पैरामाउंट हेल्थ सर्विसेज एंड इंश्योरेंस टीपीए का अधिग्रहण करने के लिए फेयरफैक्स एशिया और नयन शाह एंड फैमिली के साथ समझौता किया है।

पैरामाउंट टीपीए क्षेत्र की एक प्रमुख कंपनी है जिसका स्वामित्व फेयरफैक्स एशिया और शाह परिवार के पास है।

इस अधिग्रहण सौदे का उद्यम मूल्य 311.8 करोड़ रुपये आंका गया है। इस अधिग्रहण सौदे के तहत करीब 110 करोड़ रुपये की नकद राशि दी जाएगी।

यह अधिग्रहण भारत में सबसे बड़े टीपीए सौदों में से एक है जिसे बीमा विनियामक इरडा की मंजूरी लेनी होगी।

मेडिअसिस्ट ने कहा कि पैरामाउंट टीपीए के अधिग्रहण के साथ उसकी बाजार हिस्सेदारी समूह खंड के लिए 36.6 प्रतिशत और स्वास्थ्य बीमा उद्योग में 23.6 प्रतिशत हो जाएगी।

पैरामाउंट टीपीए 30 बीमा कंपनियों और 3,000 से अधिक समूह ग्राहकों और खुदरा पॉलिसीधारकों के साथ काम करता है।

मेडिअसिस्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सतीश गिडुगू ने कहा, ‘‘यह रणनीतिक कदम हमारे बाजार नेतृत्व को मजबूत करता है और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा को सुलभ और कुशल बनाने के हमारे दीर्घकालिक दृष्टिकोण के अनुरूप है। मैं मेडिअसिस्ट परिवार में पैरामाउंट टीम का स्वागत करता हूं और अधिक से अधिक मील के पत्थर हासिल करने के लिए उनका स्वागत करता हूं।’’

पैरामाउंट टीपीए के प्रबंध निदेशक नयन शाह ने कहा कि दो अग्रणी टीपीए का एक साथ आना वर्ष 2047 तक सभी के लिए बीमा के वादे को पूरा करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।

 

 

First Published : August 27, 2024 | 6:40 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)