कंपनियां

Max Healthcare इस साल 30% बढ़ाएगा अस्पताल बेड, चार नए हॉस्पिटल शुरू करने की योजना

दिल्ली के द्वारका में नया सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल शुरू, अब कुल बेड होंगे करीब 6,500

Published by
संकेत कौल   
Last Updated- April 29, 2025 | 10:44 PM IST

दिल्ली की निजी अस्पताल श्रृंखला मैक्स हेल्थकेयर ने इस साल अपनी बेड क्षमता में 30 फीसदी तक का इजाफा करने की योजना बनाई है। ये बेड जुड़ने के बाद इस साल उसके कुल बेड की संख्या बढ़कर करीब 6,500 हो जाएगी। अस्पताल श्रृंखला की इस समय उत्तर भारत में मजबूत मौजूदगी है और वह 22 अस्पतालों में करीब 5,000 बेड का परिचालन करती है।

मैक्स हेल्थकेयर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अभय सोई ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि कंपनी ने अपने 25वें वर्ष में प्रवेश किया है। इसलिए कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं को ध्यान में रखते हुए वित्त वर्ष 2025-26 में चार नए अस्पताल शुरू करने की संभावना तलाश रही है। दिल्ली के द्वारका में कंपनी के 300 बेड वाले सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन मंगलवार को किया गया।

सोई ने कहा कि द्वारका की नई परियोजना से उच्च गुणवत्ता वाले इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर तेजी से विस्तार करने की कंपनी की योजनाओं का पता चलता है। कंपनी ने कहा, ‘नए अस्पताल में 120 क्रिटिकल केयर बेड, 10 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और उन्नत कैथ लैब शामिल होंगी।’उन्होंने कहा कि कंपनी तीन और अस्पताल शुरू करने की संभावना तलाश रही है।

सोई ने कहा, ‘इनमें से एक दिल्ली के बीच मैक्स साकेत में होगा। दूसरा मुंबई के नानावती में होगा, जहां हम वर्ष के उतरार्ध में विस्तार कर रहे हैं। पंजाब के मोहाली में भी हमारा एक अस्पताल होगा।’

First Published : April 29, 2025 | 10:44 PM IST