देश में प्रवेश स्तर के यात्री कार बाजार में मारुति ऑल्टो का जलवा बरकरार है। मारुति को ऐसे समय में इस ब्रांड से रफ्तार मिल रही जब हैचबैक मॉडलों की मांग घट रही है और लोग एसयूवी खरीदना पसंद कर रहे हैं। देश में ऑल्टो छोटी कारों का पर्याय बन गई है।
मारुति पिछले 22 साल से हर घंटे करीब 100 ऑल्टो की बिक्री कर रही है।कंपनी ने ऑल्टो के सफर को आगे बढ़ाते हुए आज नई पीढ़ी के ऑल्टो के10 मॉडल को लॉन्च किया। इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होकर 5.33 लाख रुपये (मैनुअल ट्रांसमिशन के लिए) रखी गई है। जापानी कार विनिर्माता ने फरवरी 2020 में इस मॉडल का उत्पादन बंद कर दिया था। कंपनी ने दावा किया है कि नया मॉडल कहीं अधिक ईंधन कुशल है और वह एक लीटर ईंधन में 24.90 किलोमीटर की यात्रा करने में समर्थ है।
नई ऑल्टो के10 की बिक्री ऑल्टो 800 की जगह की जाएगी और इसकी बिक्री आज से शुरू हो गई है। इसे पांच स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर शिफ्ट यानी दोनों सुविधाओं के साथ उतारा गया है। यह अपने आकार और दिखने में पिछले मॉडल के मुकाबले
बेहतर है। पुरानी ऑल्टो के10 की वार्षिक बिक्री 65 से 80 हजार वाहनों की की। हालांकि यह देखना होगा कि नया मॉडल खरीदारों को कितना आकर्षित कर पाता है।