एलऐंडटी का शुद्ध लाभ बढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 6:35 PM IST

इंजीनियरिंग एवं निर्माण क्षेत्र की विशाल कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) को दिसंबर 2020 में समाप्त तिमाही में तीन प्रतिशत वृद्धि के साथ 2,648.33 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। एक साल पहले कंपनी को इसी अवधि में कर और संयुक्त सहायक उद्यमों के नफे नुकसान में भागीदारी तथा असामान्य प्रावधानों के बाद 2,560.32 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा है कि लाभ की इस बढ़ोतरी में उसके सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कारोबार के लाभ व सम्पत्ति के विनिवेश में 209 करोड़ रुपये के लाभ का योगदान भी है। कंपनी ने आलोच्य तिमाही में इलेक्ट्रिकल ऐंड आटोमेशन कारोबार को स्नाइडर इलेक्ट्रिक एसई को बेचा। इसी तरह उसने ब्रिटेन स्थित कंपनी मरीन कंट्रोल ऐंड ऑटोमेशन सिस्टम्स को राल्स रायर पावर सिस्टम एजी को बेचा।
कंपनी की एकीकृत कुल आय 36,661.08 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी दौरान कुल एकीकृत आय 36,711.69 करोड़ रुपये थी। इसी दौरान कुल खर्च एक साल पूर्व के 33,488.46 करोड़ रुपये से घट कर 32,980.58 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने कहा है कि दिसंबर 2020 तिमाही में समूह को मिले ऑर्डर में सालाना आधार पर 76 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह 73,233 करोड़ रुपये रहा। इसमें 14 प्रतिशत योगदान विदेशी ऑर्डर का रहा। चालू वित्त वर्ष के पाहले नौ महीनों में कंपनी के पास संचयी रूप से कुल 124,846 करोड़ रुपये के ऑर्डर आए।

महिंद्रा हॉलिडेज को घाटा
महिंद्रा समूह की कंपनी महिंद्रा हॉलिडेज ऐंड रिसॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड (एमएचआरआईएल) ने सोमवार को दिसंबर 2020 को समाप्त तीसरी तिमाही में 67.34 लाख रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा होने की सूचना दी है। कंपनी ने बीएसई को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के लिए उसे 2.03 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। इसमें कहा गया है कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की परिचालन से होने वाली एकीकृत आय 489.14 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 588.26 करोड़ रुपये रही थी। भाषा

First Published : January 25, 2021 | 11:41 PM IST