डिजिटल क्षेत्र में हो रहे कायापलट की पृष्ठभूमि में भारतीय आईटी क्षेत्र मजबूत बढ़ोतरी से दो-चार हो रहा है, ऐसे में बहुराष्ट्रीय कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो अपनी आईटी सेवा कारोबार वाली इकाइयों एलऐंडटी इन्फोटेक और माइंडट्री का विलय करने जा रही है।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि विलय की घोषणा शेयर अदला-बदली अनुपात की विस्तृत जानकारी के साथ अगले हफ्ते हो सकती है। हालांकि मिडकैप आईटी सेवा कंपनी माइंडट्री ने आय की घोषणा के
दौरान कहा कि यह खबर महज अफवाह है और कंपनी इस कयास पर टिप्पणी नहीं करेगी।
इस बारे मेंं जानकारी के लिए एलऐंडटी को भेजे गए ईमेल के जवाब में कहा गया है, हम अफवाह वाली खबरों पर टिप्पणी नहीं करते। एलऐंडटी इन्फोटेक को भेजे गए ईमेल का जवाब नहींं मिला। एक सूत्र ने कहा, विलय की बात हमेशा से होती रही है। अब इसका समय आ गया है क्योंंकि दोनों कंपनियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है और इन दोनों फर्मों का विलय कर बड़ी इकाई में तब्दील करने के साथ समूह इस वैल्यू को अनलॉक करना चाहता है। एक अन्य सूत्र ने कहा, यह विलय समूह के उस विजन पर भी खरा उतरता है, जिसके तहत वह सेवा केंद्रित दिगग्गज बनना चाहता है। ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि विलय के बाद बनने वाली इकाई का कोई ओवरलैप नहीं होगा। नई इकाई का बाजार पूंजीकरण 22 अरब डॉलर से ज्यादा होगा और संयुक्त राजस्व 3.5 अरब डॉलर, जो उसे भारत की छठी सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी बना देगा।
समूह के सेवा केंद्रित विजन के साथ यह विलय फिट बैठता है। इस विलय से कारोबारी तालमेल भी होगा क्योंंकि दोनों फर्मों के पास एक-दूसरे के पूरक पोर्टफोलियो हैं। उदाहरण के लिए कम्युनिकेशंस मीडिया व तकनीक, रिटेल, सीपीजी और विनिर्माण पर माइंडट्री का जोर है जबकि एलऐंडटी इन्फोटेक का जोर बीएफएसआई वर्टिकल पर है और उसका यह सबसे बड़ा वर्टिकल है। वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में इसका राजस्व 13 फीसदी से ज्यादा रहा। विलय की खबर बाजार को रास नहीं आई। माइंडट्री का शेयर 3.33 फीसदी टूटकर 3,960.8 रुपये पर आ गया जबकि एलऐंडटी इन्फोटेक का शेयर 2.66 फीसदी फिसलकर 5,866 रुपये पर टिका। विश्लेषकों का भी मानना है कि विलय के लिहाज से यह वक्त सबसे अच्छा होगा।
माइंडट्री का शुद्ध लाभ बढ़ा
सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी माइंडट्री का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च, 2022 में समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 49.1 फीसदी उछलकर 473.1 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 317.3 करोड़ रुपये था।
माइंडट्री ने कहा कि उसकी एकीकृत परिचालन आय 37.4 फीसदी बढ़कर 2,897.4 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में यह 2,109.3 करोड़ रुपये रही थी। पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 48.8 फीसदी बढ़कर 1,652.9 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 में 1,110.5 करोड़ रुपये था। आईटी कंपनी की एकीकृत आय आलोच्य वित्त वर्ष में बढ़कर 10,523.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 7,967.8 करोड़ रुपये थी। माइंडट्री के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक देवाशिष चटर्जी ने बयान में कहा, पूरे वित्त वर्ष के दौरान आय में 31.1 फीसदी की वृद्धि हुई है। भाषा