भारत की निर्माण इंजीनियरिंग और खरीद कंपनी एल ऐंड टी ने अमरीकी कंपनी वेस्टिंग हाउस इलेक्ट्रिक के साथ एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया है।
इस समझौते के तहत भारत में परमाणु संयंत्र बनाने की दिशा में काम किया जाएगा।
समझौते के मुताबिक एल ऐंड टी वेस्टिंग हाउस एपी की भारत में प्रस्तावित परमाणु संयंत्र के लिए निर्माण, संरचना, पाइपिंग और उपकरण लगाने का काम करेगी। हालांकि समझौते की राशि का खुलासा नहीं हुआ है।