कंपनियां

L&T Semicon को उम्मीद, दो साल में शुरू हो जाएगा चिप उत्पादन

L&T विभिन्न सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकियों के लिए 5 करोड़ अमेरिकी डॉलर से एक अरब डॉलर की सीमा में राजस्व हासिल करने की क्षमता होने पर अपना चिप निर्माण संयंत्र स्थापित करेगी।

Published by
भाषा   
Last Updated- September 29, 2024 | 3:20 PM IST

फैबलेस चिप कंपनी एलएंडटी सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजीज को उम्मीद है कि उसके डिजाइन किए गए सेमीकंडक्टर उत्पादों का निर्माण अगले दो साल में शुरू हो जाएगा।

एलएंडटी सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संदीप कुमार ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी विभिन्न सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकियों के लिए पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर से एक अरब डॉलर की सीमा में राजस्व हासिल करने की क्षमता होने पर अपना चिप निर्माण संयंत्र स्थापित करेगी।

उन्होंने कहा कि कंपनी लगभग 15 विभिन्न उत्पादों को समानांतर रूप से संभालने के लिए टीम बना रही है। इस संबंध में करीब आधा काम किया जा चुका है। कुमार ने कहा, ‘‘अगले छह महीनों में हमारे पास पूरी ताकत होगी। इस साल के अंत तक, हम 15 समानांतर उत्पाद डिजाइनों को संभालने में सक्षम होंगे। चूंकि हमारे पास आधी टीम तैयार है, इसलिए लगभग छह उत्पाद डिजाइन पहले ही शुरू हो चुके हैं। वे डिजाइन अगले साल के अंत तक पेश होंगे। आज से दो साल में उत्पादन शुरू हो जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी का मानना ​​है कि देश में विदेशी कंपनियों पर निर्भरता कम करने के लिए फैबलेस चिप फर्म के रूप में शुरुआत करना महत्वपूर्ण है।

First Published : September 29, 2024 | 3:20 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)