कंपनियां

L&T Q1 Results: नेट प्रॉफिट 46 फीसदी बढ़कर 2,493 करोड़ रुपये पर पहुंचा

पहली तिमाही में कंपनी का समेकित राजस्व 34 फीसदी बढ़कर 47,882 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 35,853 करोड़ रुपये था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 25, 2023 | 5:59 PM IST

इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की दिग्गज कंपनी और मार्केट लीडर लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने मंगलवार को 30 जून, 2023 को समाप्त पहली तिमाही (Q1F24) के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 46 फीसदी बढ़कर 2,493 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की समान तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 1,702 करोड़ रुपये था।

पहली तिमाही में कंपनी का समेकित राजस्व 34 फीसदी बढ़कर 47,882 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 35,853 करोड़ रुपये था।

लार्सन एंड टुब्रो का 30 जून, 2023 को समाप्त पहली तिमाही में EBITDA मार्जिन 10.2 फीसदी पर आ गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 11 फीसदी की तुलना में कम है।

First Published : July 25, 2023 | 5:50 PM IST