अगले हफ्ते आएगा लोढ़ा डेवलपर्स का 2,500 करोड़ रुपये का आईपीओ

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 6:23 AM IST

मैक्रोटेक डेवलपर्स (विगत में लोढ़ा डेवलपर्स के नाम से मशहूर) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 7 अप्रैल को खुलकर 9 अप्रैल को बंद होगा। कंपनी ने कीमत दायरा 483 रुपये से 486 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
इस आईपीओ में 2,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे। मैक्रोटेक की योजना इस रकम का इस्तेमाल 1,500 करोड़ रुपये तक की उधारी घटाने और जमीन अधिग्रहण या जमीन विकसित करने का 375 करोड़ रुपये तक का अधिकार हासिल करने में करने की है। बाकी रकम कंपनी के सामान्य कामकाज पर खर्च होगा।
कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर मैक्रोटेक का बाजार पूंजीकरण 21,470 करोड़ रुपये होगा। मुंबई की डेवलपर, डीएलएफ व गोदरेज प्रॉपर्टीज के बाद तीसरी सबसे बड़ी सूचीबद्ध रियल्टी कंपनी होगी और ओबेरॉय रियल्टी से इसका स्थान थोड़ा आगे होगा।
कंपनी के विवरणिका मसौदे (डीआरएचपी) के मुताबिक, मैक्रोटेक भारत में आवासीय बिक्री वैल्यू (2014 से 2020) के लिहाज से देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट डेवलपर्स में शामिल है। मैक्रोटेक डेवलपर्स का मुख्य कारोबार आवासीय रियल एस्टेट विकसित करने का है और उसका ध्यान अफोर्डेबल व मध्य आय वाली हाउसिंग पर है।
अभी कंपनी की आवासीय परियोजनाएं मुंबई व पुणे में हैं। साल 2019 में कंपनी ने लॉजिस्टिक्स व इंडस्ट्रियल पाक्र्स विकसित करने के क्षेत्र में कदम रखा। मैक्रोटेक वाणिज्यिक रियल एस्टेट भी विकसित करती है।

First Published : April 1, 2021 | 11:47 PM IST