कंपनियां

छंटनी के बीच LinkedIn लाया धांसू फीचर, अब नौकरी चाहने वाले AI की मदद से लिख सकेंगे मैसेज

LinkedIn का यह फीचर यूजर्स को नेटवर्किंग को बेहतर बनाने, कनेक्शन बढ़ाने और अधिक कुशलता से नौकरियां खोजने में मदद करता हैं।

Published by
अंशु   
Last Updated- February 11, 2024 | 6:14 PM IST

LinkedIn new AI feature: छंटनी के इस दौर में नौकरी की तलाश के लिए लोकप्रिय प्लेटफॉर्म लिंक्डइन (LinkedIn) यूजर्स के लिए AI आधारित एक कमाल का फीचर लेकर आया है। यह फीचर यूजर्स की हिचकिचाहट को दूर करते हुए बातचीत शुरू करने के लिए पहला मैसेज ड्राफ्ट करके देगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स के लिए अपने कनेक्शन के साथ बातचीत करना काफी आसान हो जाएगा। यह नया फीचर एक ऐसे समय में आ रहा है, जब टेक दिग्गज गूगल (Google), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), अमेजन (Amazon) समेत कई अन्य टॉप कंपनियों ने हाल ही में कर्मचारियों को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखाया है।

कैसे काम करेगा LinkedIn का यह नया फीचर?

AI की मदद से ऑपरेट होने वाला यह फीचर बातचीत शुरू करने के लिए पहला मैसेज तैयार करेगा। मैसेज बनाने के लिए यह सेंडर और रिसीवर यानी मैसेज भेजने और प्राप्त करने वाले दोनों लोगों की प्रोफाइल से जानकारी इकट्ठा करेगा। मैसेज यूजर्स को ड्राफ्ट के रूप में मिलेगा, इससे फायदा यह होगा कि यूजर्स अपने नए कनेक्शन को मैसेज भेजने से पहले अपने विवेक के अनुसार एडिट कर सकते हैं।

Also read: Jeff Bezos ने दो अरब डॉलर में बेचे Amazon के 1.2 करोड़ शेयर

केवल लिंक्डइन प्रीमियम यूजर्स को ही मिलेगा नया फीचर

लिंक्डइन का यह नया फीचर केवल लिंक्डइन प्रीमियम यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा। इसकी मदद से प्रीमियम यूजर्स उन लोगों के साथ बातचीत शुरू कर सकेंगे जिनसे वे जुड़े नहीं हैं। इस नए फीचर की आवश्यकता के बारे में बताते हुए लिंक्डइन के सीनियर डायरेक्टर ऑफ प्रोडक्ट नमन गोयल ने लिखा, “नेटवर्किंग के साथ लोगों के सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक किसी के साथ पहली बार बातचीत शुरू करना है; खाली पेज से हिचकिचाहट और बढ़ सकती है। इसीलिए हमने मदद के लिए एक नया प्रीमियम फीचर पेश किया है।”

यह फीचर यूजर्स को नेटवर्किंग को बेहतर बनाने, कनेक्शन बढ़ाने और अधिक कुशलता से नौकरियां खोजने में मदद करता हैं।

First Published : February 11, 2024 | 6:14 PM IST