अंतरराष्ट्रीय

Jeff Bezos ने दो अरब डॉलर में बेचे Amazon के 1.2 करोड़ शेयर

Jeff Bezos ने अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) को भेजी सूचना में सात और आठ फरवरी को सामान्य स्टॉक के 1,19,97,698 शेयरों की बिक्री की जानकारी दी है।

Published by
भाषा   
Last Updated- February 11, 2024 | 2:45 PM IST

ऑनलाइन मंच एमेजॉन (Amazon) के कार्यकारी चेयरमैन जेफ बेजोस ने दो अरब डॉलर से ज्यादा कीमत में एमेजॉन के 1.2 करोड़ शेयर बेच दिए हैं। संघीय नियामकों को भेजी सूचना में उन्होंने यह संकेत दिया है।

बेजोस ने अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) को भेजी सूचना में सात और आठ फरवरी को सामान्य स्टॉक के 1,19,97,698 शेयरों की बिक्री की जानकारी दी है।

बयान के अनुसार, सिएटल की अमेजन के इतनों शेयरों का मूल्य 2.04 अरब डॉलर से ज्यादा बैठता है। बेजोस ने लगभग तीन दशक पहले एक कार गैराज में अमेजन की शुरुआत की थी। शेयरों को 10 लाख से 32 लाख से अधिक के बीच पांच ब्लॉक बनाकर बेचा गया है।

बेजोस ने रॉकेट कंपनी ब्लू ओरिजिन और परमार्थ कार्यों के लिए अधिक समय देने के उद्देश्य से 2021 में एमेजॉन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के पद से इस्तीफा दे दिया था। एसईसी में उनका पता सिएटल लिखा है। हालांकि, बताया जाता है कि वह अब मियामी में रहने लगे हैं।

First Published : February 11, 2024 | 2:45 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)