‘जीवन शैली ने बढ़ाया फिटनेस उद्योग’

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 9:00 AM IST

तेजी से बढ़ते फिटनेस के बाजार में विदेशी कंपनियों को खासी गुंजाइश नजर आती है।


आधुनिक फिटनेस उपकरण बनाने वाली कंपनी पावर प्लेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को भारतीयों की रहन सहन की आदत में आ रहे बदलाव की वजह से बड़े बाजार के दरवाजे खुलते दिख रहे हैं।

पावर प्लेट के उपाध्यक्ष (मार्केटिंग) कुलदीप वर्मा ने बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत में बताया कि भारत की आबादी के एक बड़े हिस्से में अच्छा दिखने और स्वस्थ रहने की बढ़ी हुई ललक की वजह से फिटनेस के बाजार में लगातार इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘दरअसल पिछले कुछ समय से युवा वर्ग ग्लैमर जगत की तर्ज पर बेहतर शरीर सौष्ठव चाहने लगा है। यही कारण है कि देश भर में जिम की भरमार हो गई है। फिटनेस कंपनियां भी इसी वर्ग पर निशाना साध रही हैं।

वर्मा के मुताबिक पावर प्लेट के ग्राहकों में बड़े-बड़े कारोबारी घराने और कंपनियां मसलन सैमसंग, एडिडास, रैडिसन, हिंदुस्तान यूनिलीवर, हयात रीजेंसी और  ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन आदि शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी जल्द ही स्पा, ब्यूटी क्लिनिक और फिजियो क्लिनिक की शृंखलाओं के साथ भी गठजोड़ करने जा रही है। इससे उसके आधार और बाजार में अच्छा खासा इजाफा हो जाएगा क्योंकि ये क्षेत्र कमोबेश 60 से 70 फीसद सालाना की दर से विकास कर रहे हैं।

हालांकि पावर प्लेट के पास फिलहाल अधिक आय वर्ग के ही ग्राहक हैं क्योंकि उसके उपकरणों की कीमत काफी ज्यादा है। वर्मा ने बताया, ‘हमारे उपकरण बेहद नई तकनीक पर आधारित हैं, इसलिए इनका महंगा होना लाजिमी है। इस समय हम डेढ़ लाख रुपये से 6.5 लाख रुपये के बीच कीमत वाले उपकरण बेचते हैं। लेकिन अपना आधार बढ़ाने के लिए हम अगस्त में ही नए उपकरण पेश करने वाले हैं, जिनकी कीमत बमुश्किल 80-85 हजार रुपये होगी।’

पावर प्लेट मूल रूप से अमेरिका की कंपनी है, जिसने यहां हीरो मोटर्स के साथ साझा उपक्रम शुरू किया है। हीरो मोटर्स के विनिर्माण संयंत्र पर उपकरण तैयार किए जाते हैं और वहीं से अमेरिका, ब्रिटेन आदि देशों को उनका निर्यात कर दिया जाता है।

First Published : July 2, 2008 | 11:01 PM IST