कंपनियां

दबाव वाले लोन की वसूली के लिए OTS बढ़ाएगी एलआईसी हाउसिंग

एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड के नए प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी टी. अधिकारी ने बताया कि इस साल कंपनी की नजर इन क्षेत्रों (ओटीएस और एआरसी के उपयोग) पर है।

Published by
अभिजित लेले   
Last Updated- August 06, 2023 | 11:28 PM IST

एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड दबाव वाले ऋणों की वसूली के लिए रणनीति में बदलाव कर आक्रामक रूप से एकमुश्त भुगतान (OTS) और ‘सेल ऑफ अरेस्ट रिकंस्ट्रक्शंस कंपनीज’ (ARC) का इस्तेमाल करेगा। अभी तक ऋण वसूली के लिए सामान्य तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा था। इस क्रम में वित्तीय परिसंपत्तियों के प्रतिभूतिकरण व पुनर्निर्माण और प्रतिभूति हित प्रवर्तन अधिनियम की मदद ली गई।.

एलआईसी हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड के नए प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी टी. अधिकारी ने बताया कि इस साल कंपनी की नजर इन क्षेत्रों (ओटीएस और एआरसी के उपयोग) पर है। उन्होंने वित्त वर्ष 24 की प्रथम तिमाही परिणामों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि अभी तक सामान्य तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया जाता रहा है।

Also read: EV Tax: इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी चार्जिंग पर 18 प्रतिशत कर

इन सामान्य तरीकों ऋण लेने वाले से भुगतान करने के लिए कहा जाता है। निर्धारित अवधि में ऋण का भुगतान नहीं करने पर सामान्य तरीकों के तहत शुरुआत में फौरन टेली कॉलिंग, ऋणदाता से संपर्क करना, एसएमएस, ईमेल आदि का उपयोग किया जाता है।

कंपनी ने मई 2023 में वित्त वर्ष 24 में समाधान के जरिये 400-500 करोड़ रुपये की वसूली की है। कंपनी का 30 जून, 2023 तक अपेक्षित क्रेडिट घाटा (ईसीएस) 7,590.68 करोड़ रुपये था जबकि 30 जून, 2022 को 6141.03 करोड़ रुपये था।

First Published : August 6, 2023 | 11:28 PM IST