किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज ने केबीएल की ईजीएम बुलाने की मांग की

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 1:22 PM IST

किर्लोस्कर बंधुओं में छिड़े विवाद के बीच किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड के शेयरधारकों की असाधारण आमसभा बुलाकर किसी बाहरी एजेंसी से कंपनी का फॉरेंसिक ऑडिट करवाने का अनुरोध किया है। 

किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (केआईएल) की किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड (केबीएल) में 23.91 फीसदी हिस्सेदारी है। केआईएल ने शेयर बाजारों को बताया कि उसके निदेशक मंडल की 21 अक्टूबर को बैठक हुई थी जिसमें केबीएल की एक असाधारण आम बैठक (ईजीएम) आयोजित करने को मंजूरी दी गई। 

केआईएल ने शेयर बाजारों को बताया कि ईजीएम का अनुरोध अतुल किर्लोस्कर तथा राहुल किर्लोस्कर दोनों की तरफ से किया गया है। इन दोनों की केबीएल में करीब 0.5-0.5 फीसदी हिस्सेदारी है। केबीएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संजय किर्लोस्कर हैं। 

राहुल और अतुल एक तरफ हैं जबकि संजय दूसरी तरफ हैं। इन दोनों गुटों के बीच 2016 से ही 130 साल पुराने समूह की परिसंपत्तियों के पारिवारिक निपटारे को लेकर विवाद चल रहा है। उन पर भेदिया कारोबार के आरोप भी लग चुके हैं। केआईएल ने कहा कि केबीएल के निदेशक मंडल विशेषकर स्वतंत्र निदेशकों को लेकर कई गंभीर और अहम सवाल उठते हैं। अपनी ईजीएम में केआईएल ने मांग की कि केबीएल के मामलों का फॉरेंसिक ऑडिट किसी स्वतंत्र एवं प्रतिष्ठित कंपनी से करवाया जाए जो सभी रिकॉर्ड, बहीखातों की पूरी जांच और सत्यापन करे।

First Published : October 22, 2022 | 3:40 PM IST