facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्ट

‘किंग खान’ ने जुगत भिड़ाई, करेंगे वेबसाइट से कमाई

Last Updated- December 07, 2022 | 12:44 AM IST

पैसा कमाना तो वाकई कोई शाहरुख खान से सीखे। फिल्मों में धमाल मचाने के बाद उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम खरीदकर क्रिकेट के मैदान में भी कदम रख दिया।


यहां सेमीफाइनल की उनकी राह चाहे मुश्किल दिख रही हो, लेकिन पैसे के मामले में वह बिल्कुल नहीं चूक रहे। अपनी टीम की आधिकारिक वेबसाइट में रोजाना नए-नए फीचर जोड़कर वह रकम बनाने में जुटे हुए हैं।

मनोरंजन जगत से जुड़े होने की वजह से शाहरुख आम आदमी की नब्ज को शायद ज्यादा पहचानते हैं। यही वजह है कि आईपीएल की बाकी टीमों के उद्योगपति मालिक वेबसाइट को ज्यादा आकर्षक बनाने के बारे में नहीं सोच रहे, वहीं शाहरुख की टीम की वेबसाइट देखने के काबिल है। उसमें नियमित रूप से नए फीचर्स जुड़ते हैं, ताकि विज्ञापन देने वाले हमेशा मेहरबान रहें।

इसके अलावा टीम के प्रशंसक भी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा क्लिक करते हैं। यह पहलू भी विज्ञापन से सीधा जुड़ा है। अब विज्ञापन मिलेंगे, तो कमाई होना तो लाजिमी है। इस वेबसाइट के जरिये सभी आयुवर्ग के लोगों के लिए क्रिकेट को ज्यादा मनोरंजक बनाने की भी शाहरुख की नीति है। आंकड़ों के मुताबिक इस समय कोलकाना नाइट राइडर्स की वेबसाइट के रजिस्टर्ड यूजर्स की तादाद 37,000 है।

वेबसाइट को रोचक बनाने के लिए शाहरुख ने वाकई कई तरह की जुगत भिड़ाई हैं। उन्होनें ऑनलाइन और कंटेंट साझा करने वाली विभिन्न कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है। इनमें क्रिकेटनेक्स्ट.कॉम, मोबशेयर, जैपक.कॉम शामिल हैं। ये कंपनियां उनकी वेबसाइट को संपादकीय समेत तमाम सामग्री मुहैया कराती हैं। वेब 18 का क्रिकेट पोर्टल क्रिकेटनेक्स्ट.कॉम शाहरुख की आईपीएल टीम की वेबसाइट कोलकातानाइटराइडर्स.कॉम को समाचार सामग्री देता है।

इसी तरह मोबशेयर केरल की एक मोबाइल मीडिया कंपनी है, जो मोबाइल कंटेंट की साझेदारी भी करती है। आईपीएल मैचों के दौरान शाहरुख जो तस्वीरें खींचते हैं, उन्हें इस वेबसाइट पर भी दिखाया जाता है। टीम की वेबसाइट पर चुटकुलों का मजा भी लिया जा सकता है। इसके अलावा टीम के अभियान के लिए बनाई गई खास फिल्म के क्लिपिंग तो हैं ही।

बच्चों का खयाल रखते हुए शाहरुख ने वेबसाइट पर टीम के पसंदीदा सदस्यों जैसे सौरभ गांगुली, शोएब अख्तर, क्रिस गेल वगैरह के एनिमेटेड प्रोफाइल भी तैयार कराए हैं। रिलायंस एंटरटेनमेंट का ऑनलाइन गेमिंग पोर्टल जैपक.कॉम इस वेबसाइट पर 5 गेम भी लोड कर चुका है।

कमाई की वेबसाइट

शाहरुख ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बनवाई बेमिसाल वेबसाइट
खिलाड़ियों के प्रोफाइल, कार्टून और क्रिकेट के दिलचस्प गेमों की भरमार है वेबसाइट पर
हर उम्र के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ सामग्री
विज्ञापन जुटाने की तैयारी

First Published - May 20, 2008 | 11:54 PM IST

संबंधित पोस्ट