कंपनियां

KIA मोटर पर टैक्स चोरी का आरोप, कंपनी बोली- कोई गलत काम नहीं किया

किया दुनिया के तीसरे सबसे बड़े वाहन बाजार भारत में ह्युंडै और मारुति सुजूकी के साथ प्रतिस्पर्धा करती है।

Published by
एजेंसियां   
Last Updated- February 05, 2025 | 10:32 PM IST

भारत ने दक्षिण कोरिया की किया मोटर्स पर कलपुर्जे के आयात को गलत श्रेणी में डालकर 15.5 करोड़ डॉलर की कर चोरी करने का आरोप लगाया है, लेकिन कार निर्माता ने गलत काम करने से इनकार किया है। एक दस्तावेज़ और दो सूत्रों ने यह जानकारी दी है। किया दुनिया के तीसरे सबसे बड़े वाहन बाजार भारत में ह्युंडै और मारुति सुजूकी के साथ प्रतिस्पर्धा करती है, जहां हर साल लगभग 40 लाख वाहनों की बिक्री में इसकी 6 फीसदी हिस्सेदारी है और इसकी किया सेल्टोस और सोनेट एसयूवी टॉप सेलर्स में से हैं।

भारत में विदेशी कंपनियों को उच्च करों और लंबे समय तक चलने वाली जांच से सिरदर्द का सामना करना पड़ता है। उदाहरण के लिए, टेस्ला ने सार्वजनिक रूप से आयातित ईवी पर उच्च करों की शिकायत की है और फोक्सवैगन ने पिछले सप्ताह रिकॉर्ड 1.4 अरब डॉलर के पिछले टैक्स की मांग पर मुकदमा दायर किया है, जिसे उसने असंभव रूप से भारी-भरकम कहा है। 

नोटिस में दिखाया गया है कि यह अपराध कार निर्माता की लक्जरी कार्निवल मिनीवैन की असेंबली के लिए कलपुर्जों के आयात की गलत घोषणा पर केंद्रित है। 

रॉयटर्स को दिए एक बयान में किया इंडिया ने कहा कि उसने अपने रुख को साबित करने के लिए व्यापक साक्ष्य और दस्तावेज समर्थित विस्तृत प्रतिक्रिया दी और अधिकारी अभी भी मामले की समीक्षा कर रहे हैं। इसमें कहा गया है कि किया इंडिया सभी नियमों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है और उसने अधिकारियों के साथ लगातार सहयोग किया है।

First Published : February 5, 2025 | 10:14 PM IST