सज्जन जिंदल की अगुआई वाली जेएसडब्ल्यू स्टील ने आज कहा कि पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील कोटेड प्रॉडक्ट्स लिमिटेड की तरफ से दिवालिया फर्म एशियन कलर कोटेड इस्पात लिमिटेड के लिए जमा कराई गई समाधान योजना को एनसीएलटी ने मंजूरी दे दी।
जेएसडब्ल्यू स्टील कोटेड प्रॉडक्ट्स देसी बाजार में निर्माण, वेयरहाउसिंग और रूफिंग की जरूरत के लिए वैल्यू ऐडेड उत्पादों का विनिर्माण करती है, जो महंगे होते हैं। जेएसडब्ल्यू के कुल उत्पाद में कलर कोटेड उत्पादों का योगदान 4 फीसदी है, वहीं ग्लैवनाइज्ड उत्पादों का योगदान 10-11 फीसदी है।
एशियन कलर कोटेड के अधिग्रहण से भारत के ग्लैवनाइज्ड बाजार में कंपनी की मौजूदगी और बढ़ेगी क्योंकि ग्लैवनाइज्ड कॉरूगेटेड शीट्स, कलर कोटेड कॉयल और शीट्स इस कंपनी के उत्पादों के बास्केट में शामिल है।
हरियाणा की एशियन कलर कोटेड इस्पात लिमिटेड का महाराष्ट्र में भी संयंत्र है और संयुक्त क्षमता 10 लाख टन की है। जेएसडब्ल्यू स्टील पिछले साल जून में सबसे बड़ी बोलीदाता के तौर पर उभरी और उसने 1,550 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। मार्च में एनसीएलएटी ने समाधान योजना के लिए लॉकडाउन की अवधि को समाधान पूरी करने की अवधि से अलग कर दिया था।
इस बीच जेएसडब्ल्यू स्टील भूषण पावर के प्रवर्तकों के खिलाफ मुकदमे के नतीजे का इंतजार कर रही है। कंपनी ने साल 2018 में आईबीसी के तहत मोनेट इस्तात का भी अधिग्रहण किया था और उसके लिए 2,875 करोड़ रुपये चुकाए।
एडलवाइस की इकाई ने जुटाए 90 करोड़ डॉलर
एडलवाइस समूह ने सोमवार को कहा कि उसने अपनी ऑल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट इकाई के लिए वैश्विक निवेशकों से 89 करोड़ डॉलर हासिल किए हैं। रुपये के लिहाज से यह करीब 6,000 करोड़ रुपये बैठता है और इसे एडलवाइस ऑल्टरनेट एसेट एडवाइजर्स (ईएएए) के फंड ईएसओएफ-3 में लगाया जाएगा, जो भारतीय कंपनियों को स्ट्रक्चर्ड क्रेडिट मुहैया कराने पर ध्यान देता है।
ईएएए, एडलवाइस एसेट मैनेजमेंट का हिस्सा है, जिसकी प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां 75,000 करोड़ रुपये है, जिसमें 30,000 करोड़ रुपये का ऑल्टरनेटिव फंड शामिल है।
एडलवाइस ने कहा कि आर्थिक माहौल में सुस्ती के बीच भारतीय प्राइवेट क्रेडिट के क्षेत्र में इस साल जुटाई गई यह सबसे बड़ी रकम है। इसके निवेशकों में ओंटारियो टीचर्स पेंशन फंड बोर्ड, फ्लोरिडा स्टेट बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन, स्वीडन का पेंशन फंड एपी 4 और यूरोपीय बीमा निवेशक शामिल है। बीएस