सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाली कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील ने आज कहा कि वह कश्मीर में 150 करोड़ रुपये के निवेश से एक कलर कोटेड इस्पात संयंत्र स्थापित करेगी।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि इस डाउनस्ट्रीम विनिर्माण संयंत्र की क्षमता सालाना 1,20,000 टन होगी जहां जम्मू-कश्मीर के स्थानीय बाजार के लिए ‘स्टील सैंडविच पैनेल’ और ‘स्टील डोर’ के उत्पादन के लिए विशेष इकाइयां भी होंगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सज्जन जिंदल को आज इस संयंत्र के लिए भूमि आवंटन संबंधी दस्तावेज सौंपे।
जेएसडब्ल्यू स्टील को आवंटित भूमि का स्वामित्व शहरी एवं औद्योगिक विकास निगम (सिडको) के पास है और वह कश्मीर में एक औद्योगिक पार्क का हिस्सा है। इस मामले के एक करीबी सूत्र ने कहा कि जेएसडब्ल्यू स्टील का यह संयंत्र वहां स्थापित होने वाला पहला संयंत्र होगा।
पुलवामा के लासिपोरा में स्थापित होने वाला यह संयंत्र कंपनी की 2.7 करोड़ टन की मौजूदा क्षमता के अतिरिक्त होगा।
जिंदल के हवाले से विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘इस संयंत्र से स्थानीय कारोबारियों और समाज को काफी फायदा होगा और स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।’
शुरुआत में इस संयंत्र के लिए मूल रूप से कश्मीर निवासी दो-तीन अधिकारियों की टीम को तैनात किया जाएगा और उसके बाद धीरे-धीरे टीम का विस्तार किया जाएगा।
सूत्रों ने कहा, ‘इस संयंत्र के लिए स्थानीय भर्ती भी पहले ही शुरू हो चुकी है और उन्हें फिलहाल वाशिम प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।’
जेएसडब्ल्यू स्टील ने 2025 तक 4 करोड़ टन इस्पात का उत्पादन करने का लक्ष्य रखा है।