कंपनियां

JSW Steel का अक्टूबर में क्रूड स्टील प्रोडक्शन 12% बढ़ा

कंपनी ने अक्टूबर में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत अधिक 22.36 लाख टन स्टील का उत्पादन किया, जो एक साल पहले समान अवधि में 20.49 लाख टन था।

Published by
भाषा   
Last Updated- November 09, 2023 | 2:27 PM IST

जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) का अक्टूबर में अपने कच्चे इस्पात का एकीकृत उत्पादन 12 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 23.12 लाख टन रहा। कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, पिछले साल इसी महीने में कच्चे इस्पात का उत्पादन 20.64 लाख टन रहा था। अपने भारतीय परिचालन से कंपनी ने अक्टूबर में सालाना आधार पर नौ प्रतिशत अधिक 22.36 लाख टन स्टील का उत्पादन किया, जो एक साल पहले समान अवधि में 20.49 लाख टन था।

यह भी पढ़ें : खुद के दम पर आगे बढ़ना चाहती है पीरामल फार्मा : नंदिनी पीरामल

भारतीय परिचालन के उत्पादन में जेएसडब्ल्यू इस्पात स्पेशल प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जेआईएसपीएल) और इसकी अनुषंगी कंपनी मिवान स्टील्स लिमिटेड का कच्चा इस्पात उत्पादन शामिल है। भारत में अक्टूबर में क्षमता का इस्तेमाल 95 प्रतिशत रहा।

First Published : November 9, 2023 | 2:27 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)