जेएसडब्ल्यू स्टील का एकीकृत कर पूर्व घाटा 643 करोड़ रुपये

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 15, 2022 | 4:22 AM IST

सज्जन जिंदल की अगुआई वाली जेएसडब्ल्यू स्टील का एकीकृत कर पूर्व नुकसान जून तिमाही में 643 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 1,770 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ दर्ज किया था। कोविड-19 के कारण परिचालन करीब एक माह अवरोधित रहा।
कंपनी का एकीकृत राजस्व इस अवधि में सालना आधार पर 41 फीसदी घटकर 11,454 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी ने एक बयान में कहा, कोविड-19 महामारी और उस पर नियंत्रण के लिए उठाए गए कदम से व्यवधान पैदा हुआ और आर्थिक गतिविधियां नरम हो गईं। आपूर्ति शृंखला में अवरोध, कामगारों की कमी और परिचालन के हर क्षेत्र में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कंपनी ने परिचालन में कटौती की और उसे निलंबित भी किया। अप्रैल के आखिर में परिचालन धीरे-धीरे बहाल हुआ और मई व जून में जेएसडब्ल्यू के संयंत्रों में 80 फीसदी की क्षमता के साथ परिचालन हुआ।
भारतीय कच्चे स्टील का उत्पादन सालाना आधार पर 41.6 फीसदी घट गया और तैयार स्टील का उपभोग सालाना आधार पर 55 फीसदी कम रहा क्योंकि अप्रैल में राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन रहा और मई में उसमें धीरे-धीरे ढील दी गई।
तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध नुकसान 582 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान अवधि में उसे 1,008 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। 61 करोड़ रुपये के टैक्स क्रेडिट से हालांकि थोड़ा सहारा मिला। कंपनी का एकीकृत एबिटा इस अवधि में 1,341 करोड़ रुपये रहा जबकि एबिटा मार्जिन 11.4 फीसदी। तिमाही में कंपनी ने पूंजीगत खर्च पर 2,369 करोड़ रुपये लगाए जबकि वित्त वर्ष 2021 के लिए कुल 9,000 करोड़ रुपये के खर्च की योजना बनी है।

First Published : July 24, 2020 | 11:40 PM IST