जेएसडब्ल्यू स्टील का शुध्द मुनाफा 461 करोड़ रुपये

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 06, 2022 | 9:41 PM IST

जेएसडब्ल्यू स्टील का 31 मार्च, 2008 को चौथी तिमाही में एकल शुध्द मुनाफा 461 करोड़ रुपये हो गया जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 413.25 करोड़ रुपये था।


जेएसडब्लयू ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया है कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय लगभग दोगुनी हो कर 4,225.97 करोड़ रुपये हो गई जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 2,579.27 करोड़ रुपये थी। कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2007-08 के लिए दस रुपए अंकित मूल्य वाले प्रति शेयर पर 14 रुपए का लाभांश देने की घोषणा की है।


जेएसडब्लयू का 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष में शुध्द मुनाफा बढ़कर 1,640.04 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2006-07 में उसका शुध्द मुनाफा 1,303.89 करोड़ रुपये था। कंपनी की वित्त वर्ष 2007-08 के दौरान कुल आय भी बढ़कर 12,717.8 करोड़ रुपये हो गई जो पूर्व वित्त वर्ष 2006-07 में 8,699.59 करोड़ रुपये थी।


कंपनी का 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में शुध्द मुनाफा 447.61 करोड़ रुपये रहा। इस अवधि में कंपनी की कुल आय 4,949.14 करोड़ रुपये रही।  जेएसडब्लयू स्टील का 31 मार्च को समाप्त हुए वर्ष में एकल शुध्द मुनाफा भी बढ़कर 1,728.19 करोड़ रुपये हो गया जो पूर्व वित्त वर्ष में 1,292 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की कुल आय भी पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले  बढ़कर 11,677.14 करोड़ रुपये हो गई।


पीटीसी इंडिया का शुध्द लाभ तीन गुना बढ़ा


बिजली क्षेत्र कंपनी पीटीसी इंडिया लिमिटेड का 31 मार्च, 2008 को समाप्त हुई तिमाही में कर पश्चात मुनाफा (पीएटी) तीन गुना होकर 19.22 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 5.8 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2007-08 में कंपनी का कर पश्चात मुनाफा 39 फीसदी बढ़कर 48.7 करोड़ रुपये हो गया जो वित्त वर्ष 2006-07 में 35.09 करोड़ रुपये था। कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 फीसदी का लाभांश देने का सुझाव दिया है।


दिल्ली मेट्रो का परिचालन राजस्व 27.73 प्रतिशत बढ़ा


दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) का वर्ष 2007-08 के दौरान परिचालन राजस्व पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 27.73 प्रतिशत वृध्दि के साथ 327 करोड़ रुपये हो गया। वर्ष 2006-07 में दिल्ली मेट्रो का परिचालन राजस्व 256 करोड़ रुपये था।


2007-08 में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन में प्रतिदिन की सवारियों की संख्या औसतन 30 प्रतिशत वृध्दि के साथ 2006-07 में 6 लाख यात्रियों से बढ़कर 4.65 लाख हो गई। दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों को मेट्रो के पहले चरण में लगने वाली 10,500 करोड़ रुपये की राशि 2013 तक वसूल हो जाने की उम्मीद है।  

First Published : May 5, 2008 | 10:57 PM IST