कंपनियां

JSW Steel का पहली तिमाही का क्रूड स्टील का उत्पादन 11 फीसदी बढ़ा

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी के इस्पात उत्पादन में दो फीसदी की गिरावट आई है। मार्च तिमाही में कंपनी का उत्पादन 65.8 लाख टन रहा था।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 06, 2023 | 2:21 PM IST

जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) का एकीकृत कच्चे इस्पात उत्पादन (crude steel production) चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 64.3 लाख टन पर पहुंच गया है। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 57.7 लाख टन इस्पात का उत्पादन किया था। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी के इस्पात उत्पादन में दो फीसदी की गिरावट आई है। मार्च तिमाही में कंपनी का उत्पादन 65.8 लाख टन रहा था।

इनमें भारत के अलावा जेएसडब्ल्यू अमेरिका-ओहियो के उत्पादन के आंकड़े भी शामिल हैं। कंपनी के ओहियो के परिचालन का उत्पादन अप्रैल-जून के दौरान बढ़कर 2.4 लाख टन पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1.6 लाख टन था।

जेएसडब्ल्यू समूह की इकाई जेएसडब्ल्यू स्टील देश की शीर्ष तीन इस्पात उत्पादक कंपनियों में से है।

ये भी पढ़ें: सेंसेक्स में HDFC की जगह लेगी JSW Steel

First Published : July 6, 2023 | 2:21 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)