कंपनियां

JSW Paints ने Akzo Nobel India की 74% हिस्सेदारी खरीदने का किया ऐलान, 8,986 करोड़ रुपये की होगी डील

JSW पेंट्स ने डच कंपनी Akzo Nobel India की 74 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 8,986 करोड़ रुपये की डील की है, जिससे भारत के पेंट मार्केट में उसकी पकड़ और मजबूत होगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- June 27, 2025 | 10:32 AM IST

भारतीय अरबपति सज्जन जिंदल की JSW Paints ने गुरुवार को घोषणा की कि वह Akzo Nobel India में 74.76% हिस्सेदारी खरीदने जा रही है, जिसकी कुल कीमत करीब ₹8,986 करोड़ (1.08 बिलियन डॉलर) होगी। यह सौदा डच पैरेंट कंपनी Akzo Nobel N.V. और उसकी सहयोगी कंपनियों से शेयर खरीदकर किया जाएगा। इसके बाद JSW को नियमों के मुताबिक पब्लिक शेयरहोल्डर्स के लिए ओपन ऑफर भी लाना होगा। यह सौदा तब पूरा होगा जब सभी नियामकीय मंजूरी मिल जाएंगी, जैसे कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) की मंजूरी।

ड्यूलक्स ब्रांड JSW के पास

इस सौदे के साथ ही, JSW Paints को दुनियाभर में मशहूर ‘Dulux’ ब्रांड का भी स्वामित्व मिलेगा। यह भारत के पेंट उद्योग में अब तक की सबसे बड़ी डील में से एक मानी जा रही है। इससे JSW Paints को Asian Paints, Berger Paints, और Aditya Birla Group की नई पेंट कंपनियों से मुकाबला करने की ताकत मिलेगी। JSW Paints के मैनेजिंग डायरेक्टर और जिंदल परिवार की तरफ से डील के लीडर पार्थ जिंदल ने कहा, “पेंट्स और कोटिंग्स भारत के सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले सेक्टरों में से एक हैं। Dulux की पहचान और JSW की सोच के साथ हम भविष्य की पेंट कंपनी बनाना चाहते हैं।”

Also Read: Nestle India की एजीएम, संकट अब सामान्य बात: नारायणन

Akzo Nobel India का प्रदर्शन

Akzo Nobel India, जो Sikkens जैसे ग्लोबल ब्रांड्स भी बेचती है, डच कंपनी के लिए लंबे समय से एक अच्छा बाजार रही है। Akzo Nobel N.V. के सीईओ Greg Poux-Guillaume ने कहा, “हमें पूरा भरोसा है कि भारत में हमारा कारोबार अब एक ऐसे पार्टनर के हाथ में है जिसके पास लोकल अनुभव और लंबी सोच है।”

इस डील से भारत के डेकोरेटिव और इंडस्ट्रियल पेंट मार्केट का चेहरा बदल सकता है। आने वाले 10 सालों में इस सेक्टर के डबल डिजिट ग्रोथ करने की उम्मीद है, खासकर घर सजाने और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के चलते।

Also Read: Nykaa फैशन का फोकस अब लाभ कमाने पर, अगले 5 साल में बड़ा विस्तार लक्ष्य

JSW Paints का सफर

JSW Paints की शुरुआत 2019 में हुई थी। यह ₹23 बिलियन डॉलर की JSW ग्रुप का हिस्सा है, जिसके कारोबार स्टील, सीमेंट, एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्रीन मोबिलिटी जैसे सेक्टरों में फैले हुए हैं।

First Published : June 27, 2025 | 10:32 AM IST