कंपनियां

Nykaa फैशन का फोकस अब लाभ कमाने पर, अगले 5 साल में बड़ा विस्तार लक्ष्य

कंपनी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में उसका कुल जीएमवी 42 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़ा है, जो व्यापक ई-कॉमर्स बाजार के लगभग 18 से 20 प्रतिशत सीएजीआर की तुलना में दोगुना है।

Published by
शिवानी शिंदे   
Last Updated- June 27, 2025 | 8:45 AM IST

सौंदर्य और व्यक्तिगत देखभाल क्षेत्र के ब्रांड नायिका की मूल कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स का इरादा अपने फैशन कारोबार – नायिका फैशन को अगले पांच साल में तीन-चार गुना बढ़ाना है। उसके मुनाफे का लक्ष्य 10 प्रतिशत एबिटा मार्जिन है।

नायिका को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 26 तक फैशन कारोबार का एबिटा लाभ-लागत के बराबर स्तर पर आ जाएगा। वित्त वर्ष 25 में एबिटा घाटे में यानी ऋणात्मक 8.3 प्रतिशत था। कंपनी ने अपने वार्षिक निवेशक दिवस पर विश्लेषकों को भविष्य के फोकस के बारे में बताया।

कंपनी ने यह भी ऐलान किया कि उसका ब्रांड बिजनेस- हाउस ऑफ नायिका वित्त वर्ष 2030 तक 6,000 करोड़ रुपये के जीएमवी का लक्ष्य कर रहा है, जो 30 प्रतिशत की वार्षिक चक्रवृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2025 में हाउस ऑफ नायिका ने 2,100 करोड़ रुपये का जीएमवी पार कर लिया। पांच ब्रांड ने 100 करोड़ रुपये का जीएमवी पार कर लिया, जिनमें तीन ब्रांड 200 करोड़ रुपये से अधिक के जीएमवी के थे। वित्त वर्ष 2025 में नायिका फैशन का सकल व्यापारिक मूल्य (जीएमवी) 3,800 करोड़ रुपये रहा।

नायिका ने नायिका नाउ पेश करने की भी घोषणा की। कंपनी 30 से 120 मिनट में ऑर्डर पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रही है और यह सात शहरों में उपलब्ध है। वर्तमान में शीर्ष 12 शहरों में लगभग 80 प्रतिशत ऑर्डर उसी दिन या अगले दिन सौंप दिए जाते हैं जबकि 110 शहरों में 70 प्रतिशत ऑर्डर उसी दिन या अगले दिन दिए जाते हैं।

कंपनी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में उसका कुल जीएमवी 42 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़ा है, जो व्यापक ई-कॉमर्स बाजार के लगभग 18 से 20 प्रतिशत सीएजीआर की तुलना में दोगुना है। इसका ग्राहक आधार अब 4.2 करोड़ से अधिक है और इसका ओम्नीचैनल नेटवर्क बढ़कर 237 स्टोर तक हो चुका है।

नायिका की कार्यकारी चेयरपर्सन, संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी फल्गुनी नायर ने कहा, ‘पिछले पांच सालों में हमारा सौंदर्य कारोबार 5 गुना बढ़ा है और फैशन कारोबार 20 गुना बढ़ा है, जो व्यापक ई-कॉमर्स की वृद्धि से अधिक है।’

First Published : June 27, 2025 | 8:20 AM IST