ई-कॉमर्स में पैठ बनाने के लिए विस्तृत योजना के रूप में जेएसडब्ल्यू ग्रुप अपने जेएसडब्ल्यू वन कार्यक्रम में ग्राहकों के लिए तकनीक आधारित समाधान प्लेटफॉर्म के तौर पर विस्तार करने की योजना बना रहा है। ई-कॉमर्स भागीदार के रूप में जेएसडब्ल्यू ग्रुप बीटुबी और बीटुसी दोनों ही ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करेगा।
सूत्रों के मुताबिक इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का निर्माण करने के लिए 500 करोड़ से 700 करोड़ रुपये के बीच निवेश हो सकता है। हालांकि समूह के आधिकारिक प्रवक्ता ने इस निवेश पर टिप्पणी करने से मना कर दिया।
पिछले अगस्त में जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने पूर्व में शुरू किए गए एकीकृत जेएसडब्ल्यू वन कार्यक्रम के तहत इस्पात और सीमेंट कारोबार की अपनी वितरण और आपूर्ति शृंखला विशेषज्ञता को संयुक्त कर दिया था। अब प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार की योजना बनाई जा रही है।
बीटुबी क्षेत्र में जेएसडब्ल्यू वन छोटे और मध्य आकार के इस्पात उत्पादों के निर्माताओं के लिए ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस की पेशकश करेगा, जबकि बीटुसी क्षेत्र मेंं यह स्वतंत्र रूप से आवास निर्माण करने वालों के लिए मकान-निर्माण समाधान प्रदान करेगा। बीटुसी में इस्पात, सीमेंट और पेंट्स कारोबार में समूह के उत्पाद, वितरण और आपूर्ति शृंखला की विशेषज्ञता को जोड़ा जाएगा, क्योंकि इन तीनों में ग्राहकों का एक सामान्य समूह होता है।