सज्जन जिंदल प्रवर्तित जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने शुक्रवार को ऐलान किया कि उसने ओ 2 पावर के ग्रीन एनर्जी प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण 1.47 अरब डॉलर के एंटरप्राइज वैल्यू पर करने के लिए करार किया है। यह जेएसडब्ल्यू एनर्जी का अब तक का सबसे बड़ा अधिग्रहण है।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने कहा, पूर्ण स्वामित्व वाली हमारी सहायक जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी इस प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण ईक्यूटी इन्फ्रा और टेमासेक के साथ संयुक्त रूप से करेगी। कंपनी ने कहा, इस प्लेटफॉर्म के मूल्यांकन करीब 12,468 करोड़ रुपये पर यह लेनदेन हो रहा है, जहां 2.25 गीगावॉट की क्षघमता जून 2025 तक चालू हो जाएगी।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी के प्रेजेंटेशन के मुताबिक, वहां अगले कुछ वर्षों में प्लेटफॉर्म की क्षमता 4.6 गीगावॉट करने के लिए13-14,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत खर्च होगा।
ओ 2 पावर अक्षय ऊर्जा प्लेटफॉर्म है और जून 2025 तक वहां 2,259 मेगावॉट क्षमता चालू हो जाएगी जबकि 1,463 मेगावॉट निर्माणाधीन है और 974 मेगावॉट क्षमता भी तैयार होना है।