कंपनियां

JSW Energy Q4 results: JSW का मुनाफा 68 फीसदी गिरा

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 23, 2023 | 8:49 PM IST

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने मंगलवार को मार्च तिमाही के लिए 272 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ पोस्ट किया। कंपनी के बयान में कहा गया है कि यह एक साल पहले के 864 करोड़ रुपये से 68.51 प्रतिशत कम है। मार्च तिमाही में ऑपरेशन से कंपनी का समेकित राजस्व 9.38 प्रतिशत बढ़कर 2,670 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 2,441 करोड़ रुपये था।

रेगुलेटरी फाइलिंग में, कंपनी ने कहा, “बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आगामी 29वीं एनुअल जनरल मीटिंग में घोषणा के लिए कंपनी के सदस्यों को 10 रुपये (20%) के प्रति इक्विटी शेयर पर 2 रुपये के लाभांश की सिफारिश की है।”

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने बीएसई फाइलिंग में कहा, “बोर्ड ने 1 जनवरी, 2024 से 5 साल की अवधि के लिए कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में सज्जन जिंदल की पुर्ननियुक्ति को मंजूरी दे दी है, जो कंपनी के सदस्यों के अप्रूवल के बाद लागू होगी।”

कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि दो सालों के रिजल्ट की तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि कंपनी को पिछले साल हाइड्रोपावर रेगुलेटरी एडजस्टमेंट के कारण 492 करोड़ रुपये का एकमुश्त लाभ मिला था, जिससे FY22 Q4 (जनवरी-मार्च 2022) में 864 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।

First Published : May 23, 2023 | 8:49 PM IST