कंपनियां

JM Financial ने अंकुर जवेरी को बनाया संस्थागत इक्विटी प्रभाग का MD और CEO

अंकुर जवेरी पर बिक्री, व्यापार, अनुसंधान और डेरिवेटिव कारोबार को मजबूत करने की जिम्मेदारी; कंपनी के इक्विटी कारोबार को मिलेगा नया आयाम।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 15, 2025 | 10:59 PM IST

जेएम फाइनैंशियल ने अंकुर जवेरी को जेएम फाइनैंशियल इंस्टीट्यूशनल सिक्योरिटीज लिमिटेड के तहत अपने संस्थागत इक्विटी प्रभाग का प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्य अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। कंपनी बयान के अनुसार जवेरी पर बिक्री, व्यापार, अनुसंधान और डेरिवेटिव कारोबार को मजबूत करने की जिम्मेदारी होगी।

जेएम फाइनैंशियल के प्रबंध निदेशक चिराग नेगांधी ने कहा, ‘अपने समृद्ध अनुभव के साथ अंकुर उभरते बाजार के अवसरों का लाभ उठाने और हमारे इक्विटी कारोबार के विकास को और गति देने में मदद करेंगे।’ जेएम फाइनैंशियल एकीकृत व विविध वित्तीय सेवा समूह है।

First Published : January 15, 2025 | 10:59 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)