कंपनियां

Jindal Stainless 120 करोड़ रुपये के निवेश से दो ‘रूफटॉप’ सौर परियोजनाएं लगाएगी

Published by
भाषा
Last Updated- March 07, 2023 | 4:21 PM IST

देश की सबसे बड़ी स्टेनलेस स्टील विनिर्माता जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) अपने जाजपुर और हिसार संयंत्रों में रूफटॉप (छत पर) सौर क्षमता स्थापित करने के लिए 120 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

जेएसएल ने मंगलवार को बयान में कहा कि 21 मेगावॉट पीक (एमडब्ल्यूपी) की एक परियोजना जाजपुर में स्थापित की जाएगी। वहीं हिसार में कंपनी की इकाई में छह एमडब्ल्यूपी ‘रूफटॉप’ सौर क्षमता लगाई जाएगी। इसमें कहा गया है, ‘‘इन दोनों सौर संयंत्रों से 25 साल में 5,64,450 टन कॉर्बन उत्सर्जन को कम करने के साथ 79.5 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन होगा।’’

कंपनी ने कहा कि इन दोनों परियोजनाओं के मार्च, 2024 तक पूरी होने की उम्मीद है। कंपनी के इस परियोजनाओं से पैदा बिजली का खुद के लिए (कैप्टिव) इस्तेमाल किया जाएगा।

जेएसएल के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल ने कहा, ‘‘यह हमारे शुद्ध शून्य उत्सर्जन लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम कॉर्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए जिम्मेदार कारोबारी व्यवहार को अपनाने को प्रतिबद्ध हैं।’’

First Published : March 7, 2023 | 4:21 PM IST